Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi के स्मार्टफोन की भारत में रही धूम, सबसे ज्यादा बिके Redmi के ये दो फोन, देखें पूरी लिस्ट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 06:22 AM (IST)

    पिछली तिमाही के तरह इस साल की तीसरी तिमाह में टॉप-5 वेंडर की लिस्ट में कोई बदलाव नही हुआ है। टॉप स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर फिर से Xiaomi ने बारी मारी। इसके बाद दूसरे पायदान पर Samsung ने जगह बनाई। फिर Vivo Realme और Oppo का नाम आता है।

    Hero Image
    यह Xiaomi Redmi स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 42 फीसदी की भारी ग्रोथ दर्ज की गई है। इंटरनेशनल डेटा कार्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अक्टूबर में करीब 21 मिलियन यूनिट की शिपमेंट की गई है। साल 2020 की तीसरी तिमाही में फेस्टिवल सीजन के चलते स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल की काफी डिमांड रही है। पिछली तिमाही की तरह इस साल की तीसरी तिमाही में टॉप-5 वेंडर की लिस्ट में कोई बदलाव नही हुआ है। टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर फिर से Xiaomi ने बारी मारी। इसके बाद दूसरे पायदान पर Samsung ने जगह बनाई। फिर Vivo, Realme और Oppo का नाम आता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्मार्टफोन की हुई सबसे ज्यादा सेल 

    साल 2020 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Redmi 9, Redmi Note 9 और vivo का कब्जा रहा। इस साल अक्टूबर दूसरा ऐसा माह है, जिसमें सबसे ज्यादा 21 मिलियन स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ। इससे पहले सितंबर माह में करीब 23 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट की शिपमेंट हुई थी, जो कि अब तक सबसे ज्यादा है। ऑनलाइन सेल में पिछले साल के मुकाबले 53 फीसीद की ग्रोथ रही, जिसका मार्केट साइज 51 फीसदी रहा। वहीं ऑफलाइन सेल में पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।

    किन स्मार्टफोन को अक्टूबर 2020 में मिली कितनी सेल 

    • Xiaomi - 55 लाख यूनिट 
    • Samsung - 45 लाख यूनिट
    • Vivo - 39 लाख यूनिट
    • Realme - 30 लाख यूनिट
    • Oppo - 27 लाख यूनिट

    प्रीमियम स्मार्टफोन की सेल में भारी इजाफा 

    लोअर मिडिल सेगमेंट के स्मार्टफोन में 60 फीसदी की ग्रोथ हुई। इस तरह इसका मार्केट साइज 58 फीसदी रहा। प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन में कई गुना की ग्रोथ दर्ज की गई, जिसमें iPhone XR, iphone 11, OnePlus 8 स्मार्टफोन शामिल रहे। भारत में 10 शहरों में 10 लाख 5G डिवाइस की बिक्री हुई। बता दें कि साल 2019 में कुल 140 मिलियन स्मार्टफोन की बिक्री भारत में हुई थी।