Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mobile Speed Index: मोबाइल स्पीड टेस्ट में भारत की सुधरी रैंकिंग, पाक को हुआ बड़ा नुकसान

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 08:01 AM (IST)

    Mobile Speed Index वैश्विक मोबाइल स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में नॉर्वे और सिंगापुर शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। नॉर्वे की औसत डाउनलोड स्पीड 129.40 mbps रही। जबकि सिंगापुर की औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 209.21 mbps है।

    Hero Image
    Photo Credit - Mobile Speed Test 2022

    नई दिल्ली, आइएएनएस। Mobile Speed Index: ग्लोबल मोबाइल स्पीड इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड स्पीड इंडेक्स वेबसाइट Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक मई में ग्लोबली भारत की औसत मोबाइल स्पीड 14.28 mbps रही है, जिससे भारत की वैश्विक स्पीड टेस्ट रैकिंग 115वीं हो गई है। जबकि इससे एक माह पहले अप्रैल में भारत 14.19 mbps की औसत मोबाइल स्पीड के साथ 113वें पायदान पर था। बता दें कि मई की 14.28 mbps डाउनलोडिंग स्पीड के के मुकाबले अप्रैल में भारत की मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 14.19 mbps थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में  भारत को फायदा  

    वही भारत की औसतन ओवरऑल डाउनलोडिंग स्पीड में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। जहां अप्रैल में औसत डाउलनोडिंग स्पीड के मामले में भारत 76वें पायदान पर था, जो कि मई में खिसककर 75वें पायदान पर पहुंच गया। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड औसत डाउनलोडिंग स्पीड में भारत को फायदा हुआ है। भारत की अप्रैल माह में औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 48.09 mbps रही, जो कि मई में 47.86 mbps हो गई।

    फिक्सड् ब्रॉडबैंड स्पीड में नॉर्वे और सिंगापुर शीर्ष पर  

    वैश्विक मोबाइल स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में नॉर्वे और सिंगापुर शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। नॉर्वे की औसत डाउनलोड स्पीड 129.40 mbps रही। जबकि सिंगापुर की औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 209.21 mbps है। मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में अफ्रीकी देशों कोटे डी आइवर और गैबॉन और कांगो ने सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की है।

    पाकिस्तान, भारत से छूटा पीछे 

    पाकिस्तान मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड में भारत के मुकाबले दो पायदान ऊपर है। पाकिस्तान की रैकिंग 113वीं है। जबकि भारत की रैकिंग 115वीं है। हालांकि मई माह में जहां भारत की रैकिंग में 3 पायदान का फायदा हुआ। लेकिन पाकिस्तान को 9 पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। ब्रॉडबैंड डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में 47.89 mbps के साथ भारत की रैकिंग 75 है। जबकि पाकिस्तान 9.50 mbps के साथ 150वें पायदान पर काबिज है।