5G Spectrum Auction: देश की अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी, जानें इससे जुड़ी 10 खास बातें
5G Spectrum Auction 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ऐसे में जल्द टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन हो जाएगा। इसके बाद जियो और एयरटेल की तरफ से सबसे पहले 5G सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G Spectrum Auction: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रकिया बीते सोमवार को सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। इस नीलामी से सरकार को 1,50,173 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें से 13,365 करोड़ रुपये पहले साल में राजस्व के तौर पर मिलेंगे। आम लोगों का मानना है कि 5G सर्विस आम लोगों के इस्तेमाल के लिए काफी महंगी होगी। लेकिन सरकार का दावा है कि 5G सर्विस किफायती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। वही रिलायंस जियो की तरफ से दावा किया गया है कि वो भारत में सबसे सस्ती कीमत पर 5G सर्विस उपलब्ध कराएगा।
किन कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में लिया हिस्सा
5G स्पेक्ट्रम नीलामी में मुख्य रूप से तीन टेलीकाम कंपनियों रिलायंस, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हिस्सा लिया। अदाणी समूह ने भी कारपोरेट इस्तेमाल के लिए नीलामी में हिस्सा लिया था। 5G के अलावा टेलीकाम कंपनियों ने 4G सेवा विस्तार के लिए भी जमकर स्पेक्ट्रम की खरीदारी की। आइए जानते हैं इसकी 5 खास बातें...
- 72,098 मेगाहर्टज (72 गीगाहट्र्ज) स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखे गए थे कुल 10 बैंड में। यह देश की अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी थी।
- 51,236 मेगाहर्टज यानी 71 प्रतिशत स्पेक्ट्रम को बेचने में मिली सफलता।
- 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के अलावा अन्य सभी बैंड में बेस प्राइस पर हुई स्पेक्ट्रम बिक्री
- 88,078 करोड़ रुपये में जियो ने 20,740 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम खरीदे
- 43,084 करोड़ रुपये में 19,867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम भारती एयरटेल ने खरीदे
- 18,799 करोड़ रुपये में 6,228 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम वोडाफोन आइडिया ने खरीदे
- 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम अदाणी के खाते में आए।
- 10 अगस्त तक पूरा हो जाएगा स्पेक्ट्रम आवंटन का काम, अक्टूबर से देश में शुरू हो सकती है 5जी सेवा
- संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दो से तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान
- पिछले साल नीलामी बस दो दिन चली थी। जियो ने 57,122.65 करोड़, एयरटेल ने 18,699 करोड़ और वोडाफोन आइडिया ने 1,993.40 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।