Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक मोबाइल स्पीड रैंकिंग में 3 पायदान ऊपर पहुंचा भारत, मई में 56वें नंबर पर बनाई जगह

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 06:41 PM (IST)

    बीते कुछ सालों में भारत इंटरनेट जगत में अपनी जगह मजबूत बना रहा है। बढ़ते समय के साथ हम अलग-अलग पहलूओं में आगे बढ़ रहे है। एक नई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है जिसमें पता चला है कि भारत मई में मोबाइल स्पीड ने आगे बढ़ गया है। यह पहले 59 वें स्थान पर थीजो अब 56वें स्थान पर पहुंच गया है।

    Hero Image
    India moves up three places in global mobile speed ranking, now at 56th position

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Ookla स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, भारत मई में मोबाइल स्पीड में तीन स्थान ऊपर चढ़कर मई में 56वें स्थान पर पहुंच गया, जो पिछले महीने 59वें स्थान पर था।

    भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड मई में बढ़कर 39.94Mbps हो गई, जो अप्रैल में 36.78 Mbps थी। जानकारी के लिए बता दें कि Ookla का स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स हर महीने दुनिया भर में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड को रैंक करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 पायदान ऊपर उठा भारत

    स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, मई के महीने में, भारत वैश्विक स्तर पर औसत मोबाइल स्पीड में तीन पायदान चढ़ गया, जिससे समग्र वैश्विक औसत मोबाइल गति में लगातार सुधार हुआ।

    अप्रैल में प्रभावित हुई रैंकिंग

    Ookla ने कहा कि फिक्स्ड मीडियम ब्रॉडबैंड स्पीड पर, भारत वैश्विक रैंकिंग में अप्रैल में 83 से मई में 84 स्थान नीचे आ गया है। हालांकि, फिक्स्ड मीडियन डाउनलोड स्पीड में भारत का प्रदर्शन अप्रैल में 51.12 Mbps से मई 2023 में 52.53 Mbps तक मामूली वृद्धि देखी गई।

    पहले नंबर पर रहा सिंगापुर

    मई स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात ने समग्र वैश्विक औसत मोबाइल गति के चार्ट का नेतृत्व किया, जबकि मॉरीशस वैश्विक स्तर पर 11 स्थानों पर ऊपर आ गया। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड के मामले में सिंगापुर इस महीने पहले नंबर पर बना हुआ है और बहरीन ने वैश्विक स्तर पर रैंक में 17 पायदान की बढ़ोतरी की है।

    ग्लोबल इंडेक्स के लिए डेटा वास्तविक लोगों द्वारा अपने इंटरनेट प्रदर्शन का परीक्षण करने के लिए हर महीने स्पीडटेस्ट का उपयोग करके लिए गए लाखों-करोड़ों परीक्षणों से आता है।