Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में लगातार बढ़ रही है वायरलेस नेटवर्क यूजर्स की संख्या, Jio ने ब्रॉडबैंड बाजार पर किया कब्जा

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 09:56 PM (IST)

    TRAI की नई रिपोर्ट आ चुकी है. इस रिपोर्ट में ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में रिलायंस जियो ने सभी कंपनियों को पछाड़ दिया है। कंपनी वायरलेस में तो पहले ही आगे थी लेकिन अब Jio Fibre की वजह से कंपनी ने वायर्ड ब्रॉडबैंड में भी प्रथम स्थान हासिल कर लिया है।

    Hero Image
    Reliance Jio photo credit- Jagran file Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) की अगस्त महीने की रिपोर्ट आ चुकी है। बड़ी बात यह है कि वायरलेस के साथ वायरलाइन ब्रॉडबैंड में भी Reliance Jio ने बाजी मार ली है। जियो ने एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरलाइन यूजर्स

    इस रिपोर्ट के अनुसार वायरलाइन यूजर्स की संख्या जो जुलाई 2022 के अंत तक 25.63 मिलियन थी, वो अब बढ़कर अगस्त 2022 में 25.97 मिलियन हो गई। अगस्त के महीने में कुल वायरलाइन यूजर्स में शहरी यूजर्स की हिस्सेदारी करीब 92.35 प्रतिशत रही तो वहीं ग्रामीण यूजर्स की हिस्सेदारी करीब 7.65 प्रतिशत रही। इसके अलावा बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी दोनों सरकारी कंपनी के पास 31 अगस्त 2022 तक वायरलाइन बाजार हिस्सेदारी का 37.48 प्रतिशत हिस्सा ही रह गया है।

    ब्रॉडबैंड यूजर्स

    जुलाई 2022 में देश में कुल ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 807.42 मिलियन थी, जो अब बढ़कर अगस्त 2022 के अंत में 0.81% की वृद्धि दर के साथ 813.94 मिलियन हो गई।

    रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2022 तक टॉप पांच वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (6.56 मिलियन), भारती एयरटेल (5.13 मिलियन), बीएसएनएल (3.88 मिलियन), एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज (2.13 मिलियन) और हैथवे केबल एंड डाटाकॉम ( 1.13 मिलियन) शामिल हैं।

    टॉप पांच वायरलेस ब्रॉडबैंड

    अगर टॉप पांच वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (419.24 मिलियन), भारती एयरटेल (218.85 मिलियन), वोडाफोन आइडिया (123.12 मिलियन), बीएसएनएल (21.92 मिलियन) और इंटेक ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड (0.23 मिलियन) हैं।

    अगस्त 2022 के अंत तक टॉप पांच ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी कुल ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं में 98.39 प्रतिशत हो गई। इसमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (425.80 मिलियन), भारती एयरटेल (223.98 मिलियन), वोडाफोन आइडिया (123.12 मिलियन), बीएसएनएल (25.80 मिलियन) और अटरिया कन्वर्जेंस (2.13 मिलियन) है। 

    यहां यह भी बता दें कि Jio ने ये मुकाम Jio Fiber के कारण हासिल किया है। कंपनी जियो फाइबर के नाम से ओनी वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराती है।

    यह भी पढ़ें- बहुत दिलचस्प है 1G से 5G का सफर, कहां से कहां पहुंच गए हम, जानिए इस यात्रा की गौरव गाथा