Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JioMart से करनी है शॉपिंग तो अब Whatsapp पर भी दे सकेंगे आर्डर, Relaince AGM में लांच हुआ ये नया फीचर

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 06:31 PM (IST)

    Jio Mart Reliance AGM 2022 मुकेश अंबानी JioMart को WhatsApp पर ले आयें .अब ग्राहक WhatsApp के जरिये भी JioMart से शॉपिंग कर सकेंगे। अंबानी ने WhatsApp पर JioMart का अनुभव लाखों भारतीयों को ऑनलाइन खरीदारी का एक सरल और सुविधाजनक तरीका बताया।

    Hero Image
    Jio Mart photo credit - Jio & Google

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio Mart: Reliance AGM 2022 में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G लांच के साथ कई घोषणाएं की है। इसी मौके पर Jio और Meta ने मिलकर भी एक नई घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि WhatsApp पर अब JioMart आएगा यानि ग्राहक अब WhatsApp के जरिये भी JioMart से शॉपिंग कर सकेंगे। जियो का कहना है कि Whatsapp सर्विस के जरिए भारत के वो यूजर्स भी JioMart पर शॉपिंग कर सकेंगे , जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कभी नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर JioMart कैसे काम करेगा

    JioMart और WhatsApp के एक साथ आने पर, यूजर्स अब सीधे Whatsapp के जरिए ही Jiomart से शॉपिंग कर पाएंगे। अब WhatsApp पर ही ग्राहकों को JioMart की पूरी लिस्ट दिखेगी और ग्राहक बिना ऐप से बाहर निकले कार्ट में अपनी पसंद के आइटम जोड़कर पेमेंट भी कर सकेंगे।

    Mark Zuckerberg क्या बोले

    Meta फाउंडर और सीईओ Mark Zuckerberg ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये कहा, "भारत में JioMart के साथ अपनी साझेदारी को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। यह Whatsapp पर हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव है - लोग अब JioMart से सीधे चैट में किराने (Groceries)का सामान खरीद सकते हैं"।

    उन्होंने यह भी कहा, ''बिजनेस मैसेजिंग वास्तविक गति वाला क्षेत्र है और इस तरह के चैट-आधारित अनुभव आने वाले वर्षों में लोगों और बिजनेस के बीच बातचीत करने का तरीका होगा।''

    रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं AGM में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने Whatsapp का उपयोग करके Jiomart पर ऑर्डर देने और भुगतान करने पर अपनी एक प्रस्तुति (presentation)दी।

    मुकेश अंबानी क्या बोले

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, हमारी सोच भारत को दुनिया के लीडिंग डिजिटल सोसाइटी के रूप में आगे बढ़ाने की है। जब 2020 में जियो और मेटा की साझेदारी की घोषणा हुई थी, तब मार्क और मैंने अधिक लोगों और बिजनेस को ऑनलाइन लाने और ट्रू इनोवेटिव सोल्यूशंस बनाने की हमारी सोच को शेयर किया जिससे प्रत्येक भारतीय के जीवन में सुविधा जुड़ जाएगी।"

    अंबानी ने ये भी कहा कि "WhatsApp पर JioMart के साथ पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव भी इस इनोवेटिव कस्टमर एक्सपीरियंस का एक उदाहरण है। WhatsApp पर JioMart का अनुभव लाखों भारतीयों को ऑनलाइन खरीदारी का एक सरल और सुविधाजनक तरीका देने के हमारे वायदे को आगे बढ़ाता है।"

    comedy show banner
    comedy show banner