हर महीने मोबाइल रिचार्ज करने की टेंशन है, तो कराइये बस 1 रिचार्ज और हो जाएं साल भर के लिए चिंतामुक्त
1 Year Mobile Recharge Plans - आज हम आपको बताने जा रहे हैं Airtel Jio और VI के साल भर के रिचार्ज प्लांस। इससे आपका जहां एक तरफ रिचार्ज करने का झंझट खत ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज हर किसी को अपने जीवन में कुछ न कुछ रिचार्ज करने की चिंता सताती रहती है। मोबाइल, ब्रॉडबैंड, बिजली, डीटीएच आदि सभी के रिचार्ज करने में लोग लगे रहते हैं। पूरा महीना रिचार्ज करते हुए कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता। इसलिए आज हम आपको 1 साल की वैलिडिटि वाले मोबाइल रिचार्ज प्लांस बताने जा रहे हैं। इससे कम से कम पूरे साल भर तक तो आपको अपने मोबाइल का रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा।
1 साल की वैलिडिटि वाले रिचार्ज प्लांस
Airtel- एयरटेल अपने ग्राहकों को 1 साल की वैलिडिटि वाले 3 प्लांस देती है।
- 1799- इस प्लान की कीमत 1,799 रुपये है। कंपनी इसमें एक साल के लिए कुल 24 GB मोबाइल डेटा देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं कुल 3600 SMS पूरे वर्ष के लिए मिलते हैं। इसके अलावा पैक में फ्री हैलो ट्यून, Apollo 24/7 और Wynk music की फ्री सदस्यता मिलती है।
- 2999- इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है। कंपनी इस पैक में एक साल तक 2 GB मोबाइल डेटा प्रति दिन देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में भी फ्री हैलो ट्यून, Apollo 24/7 और Wynk music की फ्री सदस्यता मिलती है।
- 3359- इस प्लान की कीमत 3,359 रुपये है। कंपनी इस पैक में एक साल तक 2.5 GB मोबाइल डेटा प्रति दिन देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में Disney+Hotstar के मोबाइल पैक की 1 वर्ष की फ्री सदस्यता मिलती है। इस के साथ फ्री हैलो ट्यून, Apollo 24/7 और Wynk music की भी फ्री सदस्यता मिलती है।
Jio- जियो भी अपने ग्राहकों को 1 साल की वैलिडिटि वाले 3 प्लांस ऑफर करती है।
- 2545 - इस प्लान की कीमत 2,545 रुपये है। कंपनी इस पैक में एक साल तक 1.5 GB मोबाइल डेटा प्रति दिन देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लॉड और जियो सिक्योरिटी की भी फ्री सदस्यता मिलती है। हालांकि इस पैक की वैलिडिटि 365 दिन की जगह 336 दिन है।
- 2879- इस प्लान की कीमत 2,879 रुपये है। कंपनी इस पैक में एक साल तक 2 GB मोबाइल डेटा प्रति दिन देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लॉड और जियो सिक्योरिटी की भी फ्री सदस्यता मिलती है। इस पैक की वैलिडिटि पूरे 365 दिन है।
- 2999 - इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है। कंपनी इस पैक में एक साल तक 2.5 GB मोबाइल डेटा प्रति दिन देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में Disney+Hotstar के मोबाइल पैक की 1 वर्ष की फ्री सदस्यता भी मिलती है। इस के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लॉड और जियो सिक्योरिटी की फ्री सदस्यता इस प्लान में भी मिलती है। इस पैक की वैलिडिटि भी पूरे 365 दिन है।
VI- जियो और एयरटेल के समान ही VI के भी एक साल की वैलिडिटि वाले 3 प्लांस आते हैं।
- 1799- इस प्लान की कीमत 1,799 रुपये है। कंपनी इसमें एक साल के लिए कुल 24 GB मोबाइल डेटा देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं कुल 3600 SMS पूरे एक साल के लिए मिलते हैं। इसके अलावा पैक में VI movies and Tv की फ्री सदस्यता मिलती है।
- 2899- इस प्लान की कीमत 2,899 रुपये है। कंपनी इस पैक में एक साल तक 1.5 GB मोबाइल डेटा प्रति दिन देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में VI movies and Tv की फ्री सदस्यता तो मिलती ही है साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी कुछ और भी सुविधा देती है।
- 3099 - इस प्लान की कीमत 3,099 रुपये है। कंपनी इस पैक में एक साल तक 2 GB मोबाइल डेटा प्रति दिन देती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। जियो और एयरटेल की तरह इस पैक में Disney+Hotstar के मोबाइल पैक की 1 वर्ष की फ्री सदस्यता भी मिलती है। इसके अलावा VI movies and Tv की फ्री सदस्यता के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी सुविधा इसमें भी मौजूद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।