Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर दिन मिलेगा 2जीबी इंटरनेट डेटा, जियो की टक्कर में इस कंपनी ने पेश किया टैरिफ

    Idea ने पेश किया नया प्री-पेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 164 जीबी डाटा

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 24 May 2018 11:32 AM (IST)
    हर दिन मिलेगा 2जीबी इंटरनेट डेटा, जियो की टक्कर में इस कंपनी ने पेश किया टैरिफ

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आइडिया सेल्युलर ने भारती एयरटेल की टक्कर में एक और प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान को 499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस नए प्रीपेड प्लान के अंतर्गत कंपनी 164GB 2G/3G/4G डाटा दे रही है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा की सीमा है। प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइडिया 499 प्लान की अन्य डिटेल्स: डाटा बेनिफिट के अलावा आइडिया अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और एसएमएस भी उपलब्ध करवा रहा है। आइडिया का यह प्लान अलग-अलग सर्कल्स में उपलब्ध है। यह नया प्लान आइडिया अनलिमिटेड रिचार्ज पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसे रिलायंस जियो के कॉम्बो प्लान्स को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB की सीमा खत्म होने के बाद 4 पैसे प्रति 10KB का शुल्क लगेगा। इसमें कॉलिंग की भी सीमा है। यूजर्स एक दिन में 250 मिनट से ज्यादा फ्री कॉल्स नहीं कर सकते। 250 आउटगोइंग मिनट्स के बाद 1 पैसे प्रति सेकंड के लगेंगे। 7 दिनों में 1000 मिनट से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी बचे हुए समय में 1 पैसा प्रति सेकंड लगेगा। इसके साथ यूजर्स लगातार 7 दिनों तक 100 यूनीक नंबर पर ही आउटगोइंग वॉयस कॉल्स कर सकते हैं। इसके बाद 1 पैसे प्रति सेकंड का शुल्क लगेगा। इसी के साथ इस प्लान में फ्री रोमिंग बेनिफिट का फायदा सिर्फ आइडिया नेटवर्क पर ही उठाया जा सकता है। एसएमएस बेनिफिट्स में 100 एसएमएस प्रतिदिन तक सीमित है।

    एयरटेल 499 रुपये के प्लान से टक्कर: जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें की 499 का प्रीपेड प्लान सबसे पहले एयरटेल ने पिछले महीने पेश किया था। कंपनी इस प्लान के अंतर्गत समान बेनिफिट्स दे रही है। लेकिन एयरटेल के प्लान में यूजर्स असल में बिना किसी सीमा के अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉलिंग मिलती है। 2GB डाटा प्रति दिन की सीमा खत्म करने पर इंटरनेट स्पीड कम होकर 128Kbps हो जाती है। वॉयस कॉलिंग में 250 मिनट प्रति हफ्ते जैसी कोई सीमा नहीं है। आइडिया का यह प्लान जहां सीमित सर्कल्स तक ही उपलब्ध है। वहीं, एयरटेल का प्रीपेड प्लान ओपन मार्किट प्लान है।

    यह भी पढ़ें: 

    ऑनलाइन चल रही सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

    व्हाट्सएप ने दिया नया अपडेट, डिलीट फोटोज और वीडियोज हो सकेंगे रिकवर

    YouTube वीडियोज को स्मार्टफोन या पीसी पर इन आसान तरीकों से कर सकते हैं डाउनलोड

    आईफोन और सैमसंग के प्रोडक्ट सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिलेगी बेस्ट डील

    Whatsapp पर शेयर कर सकेंगे फेसबुक पर की गई पोस्ट, जानें इस फीचर के बारे में