Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, 10 हजार से ज्यादा ईयर कैनाल स्टडी बेस्ड है डिजाइन

    Huawei ने UK में FreeBuds SE 4 को लॉन्च किया है। ये TWS इयरफोन्स 24dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन 50 घंटे की बैटरी बैकअप और IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस जैसी खूबियों के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि इन्हें 10000 से ज्यादा ईयर कैनाल स्टडी के आधार पर डिजाइन किया गया है। ये ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होंगे।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Huawei FreeBuds SE 4 को लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei FreeBuds SE 4 UK में लॉन्च हो गया है। ये TWS हेडसेट 24dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) तीन मोड्स के साथ ऑफर करेगा। ये Huawei SE लाइनअप में पहला है जिसमें नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें चार्जिंग केस के साथ मिलाकर कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है। ईयरफोन्स को IP54 रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट हैं। इस हेडसेट का एर्गोनॉमिक इन-ईयर डिजाइन 10,000 से ज्यादा ईयर कैनाल स्टडी पर बेस्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei FreeBuds SE 4 की कीमत और कलर ऑप्शन्स

    Huawei FreeBuds SE 4 की कीमत UK में GBP 59.99 (करीब 7,100 रुपये) रखी गई है। इसे देश में ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में बेचा जा रहा है।

    Huawei FreeBuds SE 4 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Huawei FreeBuds SE 4 में 10mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और ये हेडसेट 24dB तक ANC सपोर्ट करता है, जिसमें जनरल, कोजी और अल्ट्रा मोड शामिल हैं। इसमें क्लियर कॉल्स के लिए तीन-माइक सिस्टम दिया गया है जो एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन ऑफर करता है। इसका स्टैंडर्ड फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz–20kHz है।

    कंपनी का कहना है कि इन-ईयर FreeBuds SE 4 को 10,000 से ज्यादा ईयर कैनाल डेटा का इस्तेमाल करके बनाया गया है। Huawei इसमें बेहतर कम्फर्ट के लिए तीन ईयर टिप साइज ऑप्शन्स भी दे रहा है। ये ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है और Huawei डिवाइसेज पर प्रॉक्सिमिटी पेयरिंग ऑफर करता है। हेडसेट टच जेस्चर्स सपोर्ट करता है जिनसे म्यूजिक, कॉल्स और वॉयस असिस्टेंट कंट्रोल किए जा सकते हैं। इसे IP54 रेटिंग मिली है यानी ये डस्ट और स्प्लैश से प्रोटेक्टेड है।

    Huawei FreeBuds SE 4 ईयरबड में 41mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 510mAh सेल दिया गया है। ANC डिसेबल करने पर केस के साथ मिलाकर यह 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। कंपनी के मुताबिक ईयरफोन एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकता है। ANC ऑन करने पर हेडसेट, केस के साथ 35 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम ऑफर करेगा। हर ईयरबड का वजन 4.3 ग्राम है और केस सहित कुल वजन 36 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किया नया BiTV प्रीमियम पैक, 151 रुपये में मिलेंगे 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स