Huawei के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, 35 घंटे तक चलेगी बैटरी; जेस्चर कंट्रोल का भी है सपोर्ट
Huawei ने चीन में अपने नए Mate XTs ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ TWS हेडसेट FreeBuds 7i लॉन्च किए हैं। ये ईयरबड्स 11mm डायनामिक ड्राइवर्स स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट और 10-बैंड कस्टमाइज्ड इक्वलाइजर के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये केस के साथ 35 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक देते हैं। FreeBuds 7i पिछले साल लॉन्च हुए FreeBuds 6i का अपग्रेडेड वर्जन हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei FreeBuds 7i को गुरुवार को चीन में Huawei Mate XTs ट्रिपल फोल्डेबल हैंडसेट के साथ लॉन्च किया गया। ये TWS हेडसेट 11mm डायनामिक ड्राइवर्स और 8 sq mm एयर चेंबर के साथ आता है, जो नॉइज को एब्जॉर्ब और रिड्यूस करने में मदद करता है। इसमें इमर्सिव स्पैशियल ऑडियो और 10-बैंड कस्टमाइज करने वाला इक्वलाइजर सपोर्ट मिलता है। केस के साथ, ईयरफोन्स 35 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं बिना ANC के या 20 घंटे तक ANC के साथ। FreeBuds 7i, मई 2024 में लॉन्च हुए FreeBuds 6i का सक्सेसर है।
Huawei FreeBuds 7i की कीमत और उपलब्धता
Huawei FreeBuds 7i की कीमत CNY 599 (करीब 7,400 रुपये) रखी गई है और ये Huawei China e-store पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये ग्रे, पिंक और वाइट कलर ऑप्शन्स में सेल किए जा रहे हैं। हेडसेट आने वाले महीनों में दूसरे मार्केट्स में भी पेश किया जा सकता है।
Huawei FreeBuds 7i के स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स
Huawei FreeBuds 7i को 11mm क्वाड-मैग्नेट डायनैमिक ड्राइवर्स पावर देते हैं और ये 10-बैंड EQ और मल्टीपल ऑडियो प्रीसेट्स सपोर्ट करता है। ये हेड-ट्रैकिंग के साथ स्पैशियल ऑडियो भी सपोर्ट करता है, जो इमर्सिव 360-डिग्री एक्सपीरियंस ऑफर करता है। हेडसेट बोन-कंडक्शन माइक्रोफोन और ट्रेडिशनल माइक एरे का इस्तेमाल करता है, जिससे कॉल क्वालिटी बेहतर हो जाती है। इसमें AI नॉइज कैंसलेशन सिस्टम है, जो 90dB तक बैकग्राउंड नॉइज को दबा सकता है और विंड इंटरफेरेंस को कम करता है, जिससे नॉइजी माहौल में भी वॉयस क्लियर रहती है।
ईयरफोन्स स्मार्ट डायनामिक नॉइज कैंसलेशन 4.0 सपोर्ट करते हैं, जो तीन माइक्रोफोन्स और 8 sq mm एयर डक्ट चेंबर से एक्सटर्नल नॉइज को ब्लॉक करता है। Huawei के मुताबिक, ये सिस्टम औसतन 28dB तक फुल-बैंड रिडक्शन देता है, लेटेंसी को 50 प्रतिशत तक घटाता है और एनवायरनमेंटल चेंजेज के हिसाब से 0.5 सेकंड से कम समय में एडजस्ट हो जाता है।
FreeBuds 7i में Huawei ने Xiaoyi असिस्टेंट के जरिए वॉइस कमांड सपोर्ट दिया है, जिससे यूजर्स कॉल्स, म्यूजिक और अलार्म्स को हैंड्स-फ्री मैनेज कर सकते हैं। ईयरबड्स जेस्चर कंट्रोल भी सपोर्ट करते हैं, जैसे कॉल अटेंड करने के लिए सिर हिलाना या रिजेक्ट करने के लिए हिलाना। साथ ही वॉल्यूम एडजस्ट करने, ANC मोड बदलने और प्लेबैक कंट्रोल के लिए टच इनपुट्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए, हेडसेट Bluetooth 5.4 यूज करता है और SBC, AAC, LDAC और L2HC 2.0 कोडेक्स को सपोर्ट करता है। ईयरबड्स को IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग भी मिली है।
Huawei FreeBuds 7i ईयरबड्स में 55.5mAh बैटरी है, जबकि केस में 510mAh की सेल है। बिना ANC के, ईयरफोन्स 8 घंटे तक प्लेबैक देते हैं, या ANC ऑन होने पर 5 घंटे तक। चार्जिंग केस के साथ, टोटल बैटरी लाइफ 35 घंटे तक बिना ANC और 20 घंटे तक ANC के साथ बताई गई है। 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 4 घंटे तक लगातार सुनने का टाइम मिलता है। हर ईयरबड का वजन करीब 5.4g है, जबकि केस का वजन 36.5g है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।