Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huami के शानदार इवेंट The Future of Health इवेंट का हुआ ऐलान, नई चिपसेट के साथ OS हो सकता है लॉन्च

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jul 2021 02:46 PM (IST)

    Huami ने अपने शानदार इवेंट The Future of Health का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट 13 जुलाई 2021 को आयोजित होगा। इस इवेंट में स्मार्टवॉच के लिए नई चिपसेट और ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    Huami की फोटो कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ली गई है

    नई दिल्ली, IANS। टेक कंपनी Huami ने अपने शानदार इवेंट The Future of Health का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट 13 जुलाई 2021 को आयोजित होगा। इस इवेंट में स्मार्टवॉच के लिए नई चिपसेट और ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ Huang Wang का कहना है कि नई चिपसेट और ऑपरेटिंग सिस्टम से स्मार्टवॉच बेहतर होंगी और नए हेल्थ फीचर्स से यूजर्स अपनी सेहत का ध्यान रख सकेंगे। यह जानकारी गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट से मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के सीईओ Huang Wang ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें हार्ट-रेट मॉनिटर के लिए नया इंटरफेस दिया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम RTOS पर आधारित होगा या नहीं। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

    Huami की नई चिपसेट

    Huami की नई चिपसेट का नाम Huangshan 2S हो सकता है। इसमें इन-बिल्ट GPU होगा और यह चिपसेट RISC-V architecture पर आधारित होगी। वहीं, यह चिपसेट कम पावर कंज्यूम करेगी।

    Amazfit GTR 2e

    आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले Amazfit GTR 2e को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में पेश किया था। इस वॉच की बात करें तो इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। Amazfit GTR 2e स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का गोल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 24 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 90 स्पोर्ट मोड समेत 50 वॉच फेस दिए गए हैं। वहीं, यह डिवाइस स्ट्रेस, हार्ट-रेट से लेकर ब्लड में ऑक्सीजन तक को मॉनिट करने में सक्षम है।