Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे इंतजार के बाद HTC लाने जा रहा है नए फोन, खास होगा नया डिवाइस; मिलेंगी कई खूबियां

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 04:00 PM (IST)

    बहुत ही लंबे इंतजार के बाद HTC ने अपने नए फोन को लाने की तैयारी कर ली है। इस डिवाइस को 12 जून ताइवान में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये कंपनी के U सीरीज का ही हिस्सा हो सकती है। इस सीरीज में दो डिवाइस HTC U24 और HTC U24 Pro हो सकते हैं। प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 SoC होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    HTC जल्द लॉन्च करेगा अपना नया फोन, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब ही HTC ताइवान में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। HTC U-सीरीज में नयास्मार्टफोन लेकर आ रहा है। कंपनी ने बीते गुरुवार यानी 6 जून को HTC के सोशल मीडिया पोस्ट पर नए स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कंपनी ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया। मगर ये फोन अगले हफ़्ते लॉन्च होगा और माना जा रहा है कि यह HTC U24 और HTC U24 Pro हो सकते हैं। यहां हम इस डिवाइस से जुड़ी अन्य जानकारी देने जा रहे हैं।

    कब लॉन्च होगा नया फोन?

    • कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि HTC ताइवान में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च करने जा रही है।
    • इस डिवाइस का लॉन्च इवेंट 12 जून को सुबह 8:00 बजे (IST) होगा। पोस्ट में डिवाइस का साइड प्रोफाइल दिखाया गया है।

    • हालांकि HTC ने नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये डिवाइस HTC U24 या HTC U24 Pro हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - फ्री में देखें गुल्लक सीजन 4, बिना पैसे खर्च किए ऐसे मिलेगा SonyLIV का सब्सक्रिप्शन

    HTC U24 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

    • फिलहाल कंपनी ने इस फोन के फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अप्रैल में HTC स्मार्टफोन यानी HTC U24 Pro का मॉडल नंबर 2QDA100 गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर देखा गया था।
    • लिस्टिंग से पता चला कि फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है।
    • इसके अलावा इसके 12GB रैम, Android 14 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आने की जानकारी दी गई थी।
    • डिवाइस ने गीकबेंच पर मल्टी-कोर टेस्ट में 3,006 और सिंगल-कोर टेस्ट में 1,095 अंक प्राप्त किए हैं।
    • HTC U24 और HTC U24 Pro को HTC U23 और HTC U23 Pro के सक्सेसर के रुप में पेश किया जाएगा। आने वाले मॉडल में फुल HD+ 120Hz OLED डिस्प्ले और IP67 प्रमाणित बिल्ड हो सकता है।

    यह भी पढ़ें - Instagram पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाने वाले Elon Musk अब एक्स पर परोसेंगे एडल्ट कंटेंट, जानें क्या है नई पॉलिसी