Move to Jagran APP

Apple के ipad को टक्कर देगा HP का Detachable Chromebook, क्रोम OS पर काम करेगा टैबलेट

रिपोर्ट्स की मानें तो एचपी का Chromebook X2 टैबलेट 10 जून को लॉन्च हो सकता है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह दिखने वाले क्रोम ओएस पर काम करेगा।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 16 Apr 2018 02:32 PM (IST)Updated: Mon, 16 Apr 2018 06:06 PM (IST)
Apple के ipad को टक्कर देगा HP का Detachable Chromebook, क्रोम OS पर काम करेगा टैबलेट
Apple के ipad को टक्कर देगा HP का Detachable Chromebook, क्रोम OS पर काम करेगा टैबलेट

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अमेरिका की इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी एचपी जल्द अपने Chromebook X2 टैबलेब को लॉन्च कर सकती है। कंपनी के मुताबिक ये दुनिया का पहला डीटैचबल क्रोमबुक है। एचपी के इस डिवाइस को एप्पल के आईपैड के मुकाबले देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एचपी का ये टैबलेट 10 जून को लॉन्च हो सकता है। एचपी का ये प्रोडक्ट टू-इन-वन टैबलेट होगा, जो विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह दिखने वाले क्रोम ओएस पर काम करेगा।

loksabha election banner

कीमत

एचपी के टू-इन-वन टैबलेट की कीमत करीब 599 डॉलर होगी(भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 39,204 रुपये)। एचपी का ये डिवाइस डीटैचेबल होगा, जिसका मतबल ये है कि इसके स्क्रीन को कीबोर्ड से अलग किया जा सकता है। यूजर इसे लैपटॉप या फिर टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

फीचर्स

  • डिस्प्ले: डिवाइस में 12.3 इंच का 2K IPS WLED बैकलिट डिस्प्ले होगा।
  • प्रोसेसर और ग्राफिक्स: इसमें इंटेल का कोर M3-7Y30 प्रोसेसर लगा है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.6 GHz है। इसके साथ टैबलेट में एचडी ग्राफिक्स 615 लगा है।
  • रैम और स्टोरेज: एचपी क्रोमबुक X2 में 4 जीबी का एलपीडीडीआर3 रैम लगा है। इसके अलावा डिवाइस में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: क्रोमबुक X2 के बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • दूसरे फीचर्स: डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम कोम्बो जैक के साथ दो टाइप-सी यूएसबी 3.0 जेन 1 पोर्ट दिया गया है।
  • बैटरी- एचपी का ये टैबलेट कंपनी के मुताबिक 10 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।

2018 में लॉन्च हुए ये लैपटॉप- साल 2018 में कई शानदार लैपटॉप लॉन्च किए गए हैं। जानते हैं इन लैपटॉप के बारे में,

शाओमी मी गेमिंग लैपटॉप

  • कीमत: ‘मी गेमिंग लैपटॉप’ की कीमत करीब 93,376 रुपये होगी।
  • डिस्प्ले: लैपटॉप में 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है। लैपटॉप में बहुत कम बैजल दिए गए हैं।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम लैपटॉप में 7th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज: शाओमी ने लैपटॉप को 2 वैरियंट में पेश किया है। इनमें, 16जीबी रैम के साथ 256जीबी की एसएसडी और 1टीबी की हार्ड डिस्क है। और दूसरे मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी की एसएसडी और 1टीबी की हार्ड डिस्क शामिल है।
  • ग्राफिक्स: लैपटॉप में एनवीडिया का GeForce GTX 1060 GPU ग्राफिक्स दिया गया है।
  • दूसरे फीचर्स: डिवाइस में यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी -सी पोर्ट, एचडीएमआई और एक ऑडियो जैक है।

आसुस जेनबुक फ्लिप एस

 

  • कीमत: आसुस ‘जेनबुक फ्लिप एस’ की कीमत 1,30,990 रुपये है।
  • डिस्प्ले: लैपटॉप में 13.3 इंच का फुलएचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। लैपटॉप की स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। लैपटॉप में पतले बैजल्स हैं। आसुस इसे नैनौ एज डिजाइन कहता है।
  • डायमेंशन और भार: लैपटॉप 11.2 मिलिमीटर मोटा है। इसका भार 1.1 किलो है।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: लैपटॉप में 8th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज: लैपटॉप में 16 जीबी की LPDDR3 रैम लगी है। इसके साथ इसमें 512 जीबी का SATA3 SSD इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • ग्राफिक्स: डिवाइस में इंटेल यूएचजी ग्राफिक्स 620 का ग्राफिक्स लगा है। इससे गैम और डिजाइन पसंद करने वाले यूजर्स को ज्यादा विकल्प मिलेगा।
  • बैटरी: लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे का बैकअप देता है।

एसर स्विफ्ट 5

 

  • कीमत: ‘एसर स्विफ्ट 5’ की कीमत 79,999 रुपये है।
  • डिस्प्ले: ‘एसर स्विफ्ट 5’ में 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। डिवाइस में कलर इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी शामिल की गई है। कलर इंटेलिजेंस की मदद से डिस्प्ले ब्राइटनेस, कलर और सैचुरेशन को ऑप्टिमाइज करता है।
  • रैम और प्रोसेसर: ‘एसर स्विफ्ट 5’ में 8जीबी का डीडीआर4 रैम लगा है। डिवाइस में 8th जेनरेशन कोर i5 और i7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 512जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है।
  • बैटरी: डिवाइस में 4670 एमएएच की बैटरी दी गई है। लैपटॉप 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
  • कनेक्टिविटी: डिवाइस में 2x2 802.11ac Wi-Fi दिया गया है। लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप-सी (3.1) पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट और एक backlit की-बोर्ड दिया गया है।
  • डायमेंशन और भार: ‘एसर स्विफ्ट 5’ का डायमेंशन 328.9x228.1x14.9 मिलिमीटर है। लैपटॉप का वजन 970 ग्राम है।
  • दूसरे फीचर्स: लैपटॉप की बॉडी मैग्नेशियम-लिथियम अलॉय से बनी हुई है। इसमें ‘विंडोस हेलो’ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

अच्छी फोटोग्राफी के लिए लीजिए इन एप्स की मदद, मिलेगी DSLR वाली क्वालिटी

2018 में लॉन्च हुए ये लैपटॉप आ सकते हैं आपको पसंद, जानें फीचर्स

अपनी पसंद की भाषा में व्हॉट्सएप को करें इस्तेमाल, अपनाएं ये 5

जल्द आ रहा है जियो सिम वाला लैपटॉप: 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.