Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp का 'पोल' फीचर ऐसे करता है काम, यहां जानें कैसे क्रिएट करें पोल और दें जवाब

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 04:57 AM (IST)

    मेटा ने हाल ही में अपने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नए फीचर्स पेश किए थे। इन्हीं फीचर्स में से एक फीचर पोल भी है। वॉट्सऐप चैट में एक बार पोल बन जाने के बाद इसके लिए 12 विकल्प मिलेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    How WhatsApp poll feature works know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा की मैसेजिंग सेवा, वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप पोल नाम से अपना नया फीचर पेश किया है। 2.22.21.16 के एंड्रॉयड अपडेट के साथ समूह चैट के भीतर पोल सुविधा बनाई गई है। पोल को क्रिएट करना समूह में उपलब्ध किसी भी सदस्य द्वारा किया जा सकता है। यानी कि यह सुविधा समूह एडमिन तक सीमित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे काम करता है फीचर

    वॉट्सऐप चैट में एक बार पोल बन जाने के बाद इसके लिए 12 विकल्प मिलेंगे। यूजर्स की जरूरतों के अनुसार विकल्पों से एडजस्ट किया जा सकता है। एक बार ग्रुप के सदस्यों के साथ पोल साझा करने के बाद, वे अपनी पसंद के अनुसार एक विकल्प चुन सकते हैं।

    जैसे ही कोई नया वोट जोड़ा जाता है, पोल अपने आप अपडेट हो जाता है। यूजर पोल परिणामों को देखने वालों से संबंधित जानकारी देख सकते हैं। वे 'See Vote' विकल्प पर टैप करके यह भी जान सकते हैं कि किसने पोल देखा है।

    यह भी पढ़ें - D2H ने लॉन्च किया 'डायरेक्ट टू हार्ट' कैंपेन, नई ब्रांड पोजिशनिंग के लिए उठाया ये कदम

    पोल क्रिएट करने की तरीका

    • अपने मोबाइल डिवाइस पर पर्सनल चैट खोलें।
    • अब मौजूद अटैच बटन पर टैप करें और उसमें से पोल आइकन चुनें और पोल क्रिएट हो जाएगा।
    • अब ASK Question विकल्प के माध्यम से आप जो प्रश्न पूछना चाहते हैं उसे दें
    • अब ऐड बटन पर टैप करके पोल विकल्प दर्ज करें।
    • पोल विकल्पों के क्रम को बदलने के लिए 'हंबरगर' आइकन को चुनें और ड्रेग करें।
    • आखिर में, अपने पोल क्रिएट करने के लिए भेजें विकल्प पर टैप करें।
    • किसी पोल का जवाब देने के लिए फॉलो करे ये स्टेप
    • उन ऑप्शन को चुनें जिन्हें आप वोट देना चाहते हैं और उन पर क्लिक करें।

    • आप अपना वोट निकालने के लिए एक बार और क्लिक भी कर सकते हैं।
    • आप अपना वोट बदलने के लिए उपलब्ध अन्य पोल विकल्प पर टैप कर सकते हैं।
    • आप वह चैट खोल सकते हैं जहां पोल हुआ है।
    • इसके बाद व्यू वोट्स ऑप्शन पर टैप करके अपना वोट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - OPPO के इस फ्लैगशिप फोन में मिलेगा प्रीमियम स्नेपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, यहां जानें पूरी डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner