Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WhatsApp और iMessage से कैसे अलग है Twitter का encrypted DMs, एलन मस्क के ट्विटर 2.0 का है हिस्सा

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 12 May 2023 10:17 AM (IST)

    हाल ही में Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर इंक्रिप्टेड डीएम को पेश किया है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। फिलहाल सवाल ये है कि यह वॉट्सऐप और एपल के iMessage से कैसे अलग है।

    Hero Image
    Difference between twitter encrypted DMs, WhatsApp and iMessage

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने नवंबर में कर्मचारियों से कहा था कि कंपनी उनके ‘ट्विटर 2.0’ विजन के एक हिस्से के रूप में डीएम को एन्क्रिप्ट करेगी। उन्होंने अब घोषणा की है कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का एक प्राइमरी वर्जन आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। मस्क ने ट्वीट किया कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का शुरुआती वर्जन अभी लॉन्च हुआ है। उन्होंने एक एडवाइजरी भी जारी की जिसमें यूजर्स से कहा गया कि वे इस नए फीचर को आजमाएं "लेकिन अभी तक इस पर भरोसा न करें।

    ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डीएम

    एक सपोर्ट पेज पर ट्विटर ने कहा कि एन्क्रिप्टेड डीएम इसे इंटरनेट पर सबसे भरोसेमंद मंच बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जैसा कि एलन मस्क ने कहा कि जब डायरेक्ट मैसेज की बात आती है, तो मानक होना चाहिए, अगर कोई हमारे सिर पर बंदूक रखता है, तो भी हम आपके मैसेज तक नहीं पहुंच सकते है। साथ ही कंपनी ने कहा कि हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं।

    बता दें कि मस्क ने पिछले साल ट्विटर का अधिग्रहण किया और वादा किया कि वह कंपनी और प्लेटफॉर्म के काम करने के तरीके में आमूल-चूल परिवर्तन करेगा। उन्होंने विवादास्पद सत्यापन प्रणाली की शुरुआत की और एन्क्रिप्टेड डीएम उस बदलाव का हिस्सा हैं।

    वॉट्सऐप, आईमैसेज से कैसे अलग हैं ट्विटर एन्क्रिप्टेड डीएम

    एन्क्रिप्टेड डीएम इनबॉक्स में मौजूदा सीधे संदेशों के साथ अलग बातचीत के रूप में दिखाई देंगे। अब सवाल उठता है कि यह बाकि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से कैसे अलग है। बता दें कि वॉट्सऐप, सिग्नल और यहां तक कि iMessage जैसे प्रमुख इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की पेशकश करते हैं।

    • वॉट्सऐप, सिग्नल और आईमैसेज फ्री-टू-यूज सेवाएं हैं, जबकि ट्विटर एन्क्रिप्टेड डीएम वेरिफाइड यूजर्स (ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स) या एक वेरिफाइड संगठन के लिए उपलब्ध होंगे।
    • इसके अलावा, सेंडर और रिसीवर दोनों के पास ट्विटर ऐप (एंड्रॉइड, आईफोन और वेब पर) का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
    • इसके साथ ही रिसीवर को सेंडर का फॉलो करना चाहिए, या उसने पहले रिसीवर को एक संदेश भेजा होना चाहिए या पहले सेंडर से एक डायरेक्ट मैसेज अनुरोध स्वीकार किया होना चाहिए।

    ट्विटर पर वॉइस और वीडियो चैट

    मस्क ने यह भी घोषणा की कि ट्विटर को जल्द ही वॉयस और वीडियो चैट की सुविधा मिलेगी। यह वॉट्सऐप और अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ ट्विटर को टक्कर देगा। मस्क ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक ट्वीट में कहा कि जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से बिना अपना फोन नंबर दिए बात कर सकें।