Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Ban: चैंपियंस ट्रॉफी में आज है भारत का पहला मैच, JioHotstar पर Free में ऐसे देखें

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 12:11 PM (IST)

    ICC Champions Trophy 2025 के मैच कल यानी 19 फरवरी से शुरू हो गए हैं। आज भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। भारत बनाम बांग्लादेश (Ind vs Ban) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी। यहां जानें मैच को फ्री में देखने का तरीका।

    Hero Image
    Ind Vs Ban क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar के जरिए की जाएगी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मैच शुरू हो चुके हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला गया। वहीं, भारतीय टीम आज यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो कप्तानों के रूप में एक-दूसरे का सामना करेंगे। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, UAE में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने कैंपेन की शुरुआत जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी, जिसके कारण यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप JioHotStar के जरिए इस मैच को फ्री में देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (India vs Bangladesh Champions Trophy 2025) मैच गुरुवार, 20 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे IST पर शुरू होगा।

    भारत में यहां दिखेगा Live

    भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट के जरिए होगी।

    JioHotstar पर अलग-अलग भाषाओं में होगी लाइव स्ट्रीमिंग

    JioStar नेटवर्क टूर्नामेंट को ब्रॉडकास्ट करेगा, 16 फीड्स और नौ लैंग्वेजेज में स्ट्रीमिंग ऑफर करेगा। इनमें इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं। ये मल्टी-कैम फीड्स, इंडियन साइन लैंग्वेज और ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कॉमेंट्री भी ऑफर करेगा।

    हाई क्वालिटी में देखने के लिए JioHotstar अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है:

    मोबाइल: तीन महीने के लिए 149 रुपये या एक साल के लिए 499 रुपये (720p क्वालिटी, एक डिवाइस)।

    सुपर: तीन महीने के लिए 299 रुपये या एक साल के लिए 899 रुपये (फुल HD 1080p, दो डिवाइस)।

    प्रीमियम: एक महीने के लिए 299 रुपये, तीन महीने के लिए 499 रुपये, या एक साल के लिए 1,499 रुपये (4K 2160p, चार डिवाइस)।

    JioHotStar के जरिए ऐसे देखें फ्री में

    अगर आपके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन हो या जियोसिनेमा का मंथली या एनुअल सब्सक्रिप्शन पहले से हो तो मैच का मजा फ्री में ले सकते हैं। साथ ही 949 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर जियो द्वारा अब 90 दिनों की पीरियड के लिए JioHotstar का एक ad-supported सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में इस प्रीपेड प्लान के साथ भी आप JioHotStar का फ्री एक्सेस पा सकते हैं। हालांकि, ये केवल मोबाइल सब्सक्रिप्शन होगा।

    यह भी पढ़ें: किसी को दिखाई नहीं देंगे आपके सीक्रेट चैट्स, यहां जानें WhatsApp में Chats को लॉक करने का तरीका