Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp: लो-लाइट में भी मस्त होंगे वीडियो कॉल्स, यहां जानें इस्तेमाल करने का तरीका

    WhatsApp अपने यूजर्स को समय-समय पर नए फीचर्स देता रहता है। कुछ समय पहले कंपनी ने वीडियो कॉल्स के लिए एक लो-लाइट मोड वाला फीचर पेश किया था। इस फीचर के जरिए कम रोशनी में भी WhatsApp वीडियो कॉल बेहतर तरीके से कर सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 18 Jan 2025 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp ने कुछ समय पहले लो-लाइट वाला एक फीचर जारी किया था।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp नए-नए फीचर्स लॉन्च करके अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करता रहता है। ये फीचर्स न केवल इनोवेटिव होते हैं बल्कि प्रैक्टिकल भी होते हैं। डार्क मोड से लेकर इंस्टैंट पेमेंट और ऑग्मेंटेड रियलिटी इफेक्ट्स तक, WhatsApp यूजर सेटिस्फैक्शन के गेम में आगे रहने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी अपने बड़े यूजर बेस की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार काम करता रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में पिछले साल अक्टूबर 2024 में, मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल्स के दौरान फिल्टर अप्लाई कर सकते हैं और अपने बैकग्राउंड को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने पर लगातार फोकस के साथ, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इनोवेशन और यूजर सेटिस्फैक्शन के प्रति अपने कमिटमेंट को लगातार दिखाया है। फिलहाल हम यहां जानेंगे कि लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और प्लेटफॉर्म पर डेली इंटरैक्शन में इसका क्या महत्व है।

    WhatsApp लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड

    जैसा कि नाम से पता चलता है, WhatsApp का लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड यूजर्स के वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। ये फीचर यूजर्स को कम रोशनी में बेहतरीन वीडियो क्वालिटी ऑफर करता है। इस फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स रात में या कम रोशनी में भी WhatsApp वीडियो कॉल कर सकते हैं। ये फीचर एंड्रॉइड और iOS यूजर्स दोनों के लिए मौजूद है।

    WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें

    • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें।
    • इसके बाद अपने किसी भी फ्रेंड को वीडियो कॉल करें।
    • वीडियो कॉल के दौरान लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपना वीडियो फीड फुल-स्क्रीन करना होगा।
    • इसके बाद टॉप कॉर्नर पर एक बल्ब आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
    • जैसे ही आप इस आइकन पर टैप करेंगे, आपकी वीडियो क्वालिटी कम रोशनी में भी शाइन करेगी।

    इस तरह, आप WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड को ऑन करके अपनी वीडियो क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं। WhatsApp का ये फीचर आपको कम रोशनी वाली जगहों पर काफी मदद कर सकता है। अगर आप रात में कमरे में सोए हैं और लाइट ऑन न हो और किसी को वीडियो कॉल करना हो तब भी ये फीचर आपकी मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें: इस देश में Apple के अपकमिंग iPhone 17 की सेल पर लग सकता है बैन, ये है वजह