Google Maps में रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं यूजर्स, यहां जानें तरीका
Google Maps का इस्तेमाल हम किसी जगह को खोजने किसी की लोकेशन का पता लगाने और अपने लोकेशन की जानकारी देने के लिए करते है। आज हम बात करेंगे की यूजर्स कैसे गूगल मैप्स पर अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। किसी नई जगह जाने, किसी लोकेशन को खोजने या किसी को अपनी लोकेशन की जानकारी देने में Google Maps हमारी काफी मदद करता है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप वाट्सऐप, मैसेंजर, स्नैपचैट जैसे विभिन्न ऐप से अपना लोकेशन दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं, लेकिन हर थर्ड पार्टी ऐप आपके डेटा के लिए सुरक्षित नहीं है। इसलिए आपको Google Maps ऐप का उपयोग करना चाहिए। अपने रियल-टाइम लोकेशन को शेयर करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Google Maps पर अपना रियल-टाइम स्थान दूसरों के साथ कैसे साझा करें
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google Maps ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
- अब 'लोकेशन शेयरिंग' ऑप्शन को चुनें
- अब अपने हिसाब से समय अवधि (15 मिनट से 12 घंटे के बीच) पर टैप करें। इसके लिए शेयर योर रियल टाइम लोकेशन के सामने (+ )और (-) विकल्पों पर क्लिक करें।
- बता दें कि इसके अलावा आप लोकेशन शेयरिंग के लिए "until you turn this off" का विकल्प भी चुन सकते हैं।
- इसके बाद, उस कॉन्टेक्ट का चयन करें जिसके साथ आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
- यूजर इस लोकेशन को टेलीग्राम, मैसेंजर, जीमेल, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य ऐप्स के माध्यम से शेयर करना चुन सकते हैं।
- अब 'शेयर' ऑप्शन पर टैप करें।
जब आप किसी लोकेशन को साझा करते हैं, तो प्राप्तकर्ता के सामने एक Google Maps लिंक दिखाई देगा, जो उन्हें रियल-टाइम लोकेशन डेटा शेयर करते हुए इस ऐप पर ले जाएगा। बता दें कि "until you turn this off" विकल्प तभी काम करेगा जब आप इसे अपने जीमेल अकाउंट से शेयर करेंगे, नहीं तो यह विकल्प केवल 24 घंटे तक ही चलेगा। यह लिंक, निर्धारित समय के बाद काम नहीं करती और प्राप्तकर्ता आपके लोकेशन तक पहुंच खो देगा।अगर आप निर्धारित समयावधि से पहले लोकेशन शेयर करना बंद करना चाहते है तो Google Maps ऐप पर जाएं और अपने प्रोफाइल चित्र> लोकेशन शेयरिंग> स्टॉप पर टैप करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।