गूगल सर्च से अपना फोन नंबर ऐसे निकाल सकेंगे यूजर्स, यहां जानें पूरी तरीका
गूगल यूजर्स को उनकी संवेदनशील जानकारी जैसे ईमेल पते फ़ोन नंबर और भौतिक पते Google सर्च रिजल्ट से हटाने की अनुमति देता है। यूजर्स इसके लिए गूगल से अनुरोध भेज सकते हैं। आइये जानते हैं यह कैसे काम करता है?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट पर अनगिनत यूजर्स की बहुत सारी व्यक्तिगत जानकारी है जिसे कोई भी साधारण Google सर्च द्वारा एक्सेस कर सकता है। इस डाटा में ईमेल पते, भौतिक पते और फोन नंबर शामिल हैं। यह यूजर्स के गोपनीयता की चिंताओं को बढ़ाता है और ऑनलाइन उत्पीड़न, आपराधिक दुर्व्यवहार आदि की संभावना को बढ़ाता है। Google अब यूजर्स को गूगल सर्च परिणामों से ऐसी संवेदनशील जानकारी को ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की अनुमति देता है।
हालांकि यह इंटरनेट से उनकी जानकारी को पूरी तरह से नहीं मिटाएगा। Google ने बताया कि यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि गूगल सर्च से कंटेंट को हटाने से वह इंटरनेट से नहीं हटेगा। यही कारण है कि यदि आप ऐसा करने में सहज हैं, तो आप सीधे होस्टिंग साइट से संपर्क कर सकते हैं।
गूगल सर्च से अपना फोन नंबर कैसे निकाले
- गूगल वेबसर्च सपोर्ट पेज पर जाएं
- ‘रिमूव सेलेक्ट पर्सनल आईडेंटिफिएबल इंफो’ ऑप्शन को खोजें और इस विकल्प पर टैप करें।
- यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा, स्क्रॉल डाउन और "स्टार्ट रिमूवल रिक्वेस्ट" को चुनें
- इसके बाद आपको आवश्यक फॉर्म दिखाई देगा जहां आप पेंसिल आइकन पर टैप कर सकते हैं और "वॉट डू यू वांट टू डू?" के लिए "रिमूव इंफॉर्मेशन यू सी इन गूगल सर्च" ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
- फिर अन्य प्रश्न के लिए वेबसाइट पर और गूगल सर्च रिजल्ट्स में ‘द इंफॉर्मेशन आई वांट रिमूव्ड इज’ को चुनें।
- अब "क्या आपने साइट के वेबसाइट के मालिक से संपर्क किया है?" के लिए ‘हां’ या ‘नहीं’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘आई वांट टू रिमूव’ कैटेगरी के तहत, व्यक्तिगत जानकारी, जैसे आईडी नंबर और निजी दस्तावेज को चुनें।
- फिर संपर्क जानकारी, जैसे पते, फोन नंबर या ईमेल पते को चुनें।
- इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
- अपना पक्ष रखने के लिए आवश्यक जानकारी भरें और स्क्रीनशॉट अपलोड करें।
- एक बार यह हो जाने के बाद, "सबमिट" पर टैप करें
- अब आपको बस बैठकर गूगल से पुष्टि की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है कि उक्त जानकारी को Google खोज परिणामों से हटा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।