Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेज दिमाग वाले यूजर्स ही जानते हैं ये 4 ट्रिक्स, जो गर्मी में भी फोन रखती हैं Cool

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    गर्मियों में स्मार्टफोन के ज़्यादा गर्म होने की समस्या आम है। ऐसे में नेटवर्क कमज़ोर होने पर फ्लाइट मोड का इस्तेमाल करें। लाइव वॉलपेपर और थर्ड-पार्टी क्लीनर ऐप्स से बचें क्योंकि ये सीपीयू और रैम को एक्टिव रखते हैं जिससे फोन गर्म होता है। वाई-फाई हॉटस्पॉट की जगह यूएसबी टेथरिंग का इस्तेमाल करें। इन ट्रिक्स से यूजर्स अपने फोन को ठंडा रख सकते हैं।

    Hero Image
    तेज दिमाग वाले यूजर्स ही जानते हैं ये 4 ट्रिक्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस की मदद से कई काम मिनटों में हो जाते हैं, लेकिन गर्मियों में तापमान बढ़ने की वजह से यह डिवाइस काफी गर्म होने लगता है, जिसकी वजह से कई बार इसके फटने का डर भी रहता है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन भी काफी गर्म हो रहा है और अब आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि इस गर्मी में फोन को ओवरहीटिंग से कैसे बचाएं, तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप फोन को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटवर्क कमजोर हो तो फ्लाइट मोड ऑन करें

    ऐसा देखा गया है कि नेटवर्क सिग्नल कम होने की वजह से कई बार स्मार्टफोन ज्यादा पावर कंज्यूम करने लगता है। डिवाइस को कनेक्ट रखने के लिए फोन ज़्यादा मेहनत करता है, जिससे ओवर हीटिंग हो सकती है। ऐसी हालत में अगर आप फोन का फ्लाइट मोड एक बार ऑन करके फिर बंद कर दें, तो न सिर्फ नेटवर्क सिग्नल बेहतर होगा बल्कि फोन पर दबाव भी थोड़ा कम पड़ेगा।

    लाइव वॉलपेपर करें ऑफ

    अगर आप अपने फोन को कूल लुक देने के लिए लाइव वॉलपेपर या एनिमेटेड बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गर्मियों के दिनों में ऐसा न करें क्योंकि विजुअल सीपीयू और रैम को लगातार एक्टिव रखते हैं। जिससे फोन जल्दी गर्म हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में फोन कम बैटरी खपत करे तो आपको सिंपल या डार्क वॉलपेपर का इस्तेमाल करना चाहिए।

    थर्ड-पार्टी क्लीनर ऐप्स हटाएं

    अगर आप फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी क्लीनर ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गर्मियों में इन ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि ये ऐप्स बैकग्राउंड में लगातार कैशे क्लियर करते रहते हैं और रैम और सीपीयू को एक्टिव रखते हैं जिससे फोन गर्म हो सकता है।

    Wi-Fi Hotspot की जगह USB Tethering का इस्तेमाल

    अगर आप अपने फोन से Wi-Fi Hotspot के जरिए इंटरनेट शेयर करके लैपटॉप में इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हॉटस्पॉट के लगातार ऑन रहने से भी आपका फोन ओवरहीट हो सकता है लेकिन अगर आप हॉटस्पॉट की जगह यूएसबी टेथरिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने फोन को काफी हद तक गर्म होने से बचा सकते हैं और स्टेबल इंटरनेट स्पीड का भी आनंद ले सकते हैं। यूएसबी टेथरिंग वाई-फाई हॉटस्पॉट की तुलना में कम गर्मी पैदा करता है, जो इसे एक बेहतर ऑप्शन बनाता है। 

    यह भी पढ़ें: Google Maps की इस सेटिंग से बच सकते हैं चालान से, जानिए कैसे करें एक्टिवेट