Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio सिम यूजर्स ऐसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल और SMS, हमेशा के लिए होगी छुट्टी

    Jio सिम यूजर्स स्पैम कॉल और फर्जी एसएमएस को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसका आसान तरीका है। यूजर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं। जिससे आपके पास स्पैम कॉल नहीं आएंगी। लेकिन जरूरी कॉल्स आती रहेंगी। यहां सेलेक्ट करने के लिए तीन ऑप्शन मिलते हैं। जिनमें यूजर अपने हिसाब से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 24 Nov 2024 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    जियो सिम यूजर्स के लिए स्पैम कॉल ब्लॉक करने का तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप स्पैम कॉल और फर्जी एसएमएस से तंग आ चुके हैं और कोई ऐसा तरीका तलाश रहे हैं, जिससे स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाए, तो हम यहां जियो के सिम के लिए इन्हें ब्लॉक करने का तरीका बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे कॉल और मैसेज से खुद को सेफ रखना एक चुनौती बन गई है, साइबर स्कैमर्स रोबोकॉल जैसी तकनीक का इस्तेमाल लोगों को झांसे में लेने के लिए कर रहे हैं। इसलिए अगर आपके पास जियो का सिम है, तो नीचे बताए गए तरीके से तुरंत इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। 

    स्पैम कॉल ब्लॉक करने का तरीका

    MyJio ऐप के जरिए बटन पर क्लिक करके अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने का एक आसान तरीका है। यूजर OTP सहित ब्रैंड से जरूरी मैसेज और अपडेट प्राप्त करते हुए स्पैम कॉल को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ विज्ञापन कॉल को आने देने के लिए इन कॉल को पार्शियल रूप से ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलता है।

    कहां मिलेगा ब्लॉक का ऑप्शन

    जियो नेटवर्क पर स्पैम कॉल और एसएमएस को ब्लॉक करने के लिए आपको डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस वाले ऑप्शन को इनेबल करना होता है। यह स्पैम कॉल और एसएमएस के साथ कुछ टेलीमार्केटिंग कॉल को भी ब्लॉक कर देगा।

    यूजर यहां ब्लॉक की जाने वाली कॉल और मैसेज की कैटेगरी सेलेक्ट करके DND सर्विस को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसमें बैंकिंग, रियल एस्टेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और बहुत कुछ जैसे विकल्प शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- OpenAI देगा गूगल को चुनौती, क्रोम की टक्कर पर ब्राउजर लॉन्च करने की तैयारी

    यह स्टेप करने हैं फॉलो

    भले ही आप पूरी तरह से ब्लॉक विकल्प को इनेबल करते हैं, फिर भी आपको अपने सर्विस ऑपरेटर्स और सरकारी एजेंसियों से लेन-देन संबंधी कॉल/एसएमएस प्राप्त होते रहेंगे। ब्लॉक करने के लिए कुछ तरीके फॉलो करने हैं। सबसे पहले माय जियो ऐप ओपन करें और 'मोर' पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे डू नोट डिस्ट्रब पर क्लिक करें। यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

    इनमें फुली ब्लॉक्ड, प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉक्ड और कस्टम प्रेफरेंस जैसे ऑप्शन हैं। ज्यादातर यूजर्स के लिए फुली ब्लॉक्ड ऑप्शन को इनेबल करना सही रहता है। इसमें सबसे ज्यादा स्पैम कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम लगती है।

    यह भी पढ़ें- Nokia के इस फोन में चलेगा यूट्यूब, 1.77 इंच की डिस्प्ले और 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी से लैस