Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snapchat पर छुपाना चाहते हैं अपनी स्टोरीज तो फॉलो करें ये स्टेप्स, मिनटों में हो जाएगा काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 07:41 PM (IST)

    Snapchat में अगर आप अपने स्टोरीज को किसी खास व्यक्ति से छुपाना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके तरीके बताने वाले है। बता दें कि स्नैपचैट भी सोशल मीडिया का एक हिस्सा है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Wanted to hide Snapchat stories , know the step by step process

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। जरूरी नहीं है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हम जो कुछ भी साझा करते हैं, वह उन सभी के लिए हो, जो हमारी संपर्क सूची में नहीं हैं। ऐसे में चीजों को आसान बनाने के लिए, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करने का विकल्प देते हैं और यह मैनेज करते हैं कि प्लेटफॉर्म पर साझा की गई स्टोरीज या पोस्ट को कौन देख सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नैपचैट पर कैसे छुपाएं स्टोरीज?

    स्नैपचैट भी कुछ इसी तरह की सुविधा देता है और यूजर्स को उनकी स्नैपचैट स्टोरीज की दृश्यता पर नियंत्रण पा सकते हैं। इस फीचर का उपयोग करते हुए यूजर कुछ विशिष्ट या किसी अन्य स्नैपचैट यूजर्स को अपनी स्टोरी देखने से प्रतिबंधित कर सकते हैं। यह न केवल कुछ लोगों को प्रतिबंधित करता है, बल्कि यह यूजर्स को कुछ खास लोगों को चुनने की सुविधा भी देता है, जो स्टोरीज पोस्ट कर सकते हैं। इसलिए, यहां विशिष्ट लोगों से स्नैपचैट कहानी को छुपाने के तरीके के बारे में बताया गया है। आइय़े इसके बारे में जानते हैं।

    कुछ खास लोगों से स्नैपचैट स्टोरीज

    • स्नैपचैट आपको अपने कुछ कॉन्टेक्ट से अपनी 24 घंटे की स्टोरीज छुपाने की क्षमता देता है।
    • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में स्नैपचैट ऐप खोलें।
    • अब किसी भी व्यक्ति के Bitmoji पर टैप करके उसके स्नैपचैट प्रोफाइल पर जाएं।
    • इसके बाद स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में उपलब्ध तीन-डॉट मेनू बटन पर टैप करें।
    • अब अपनी स्क्रीन पर प्रदर्शित पॉप-अप मेनू से प्राइवेसी सेटिंग विकल्प चुनें।
    • उसके बाद, आप My Story विकल्प के लिए टॉगल को बंद कर सकते हैं।
    • अब Done बटन पर टैप करें।

    इसके अलावा आप एक और तरीका है,जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप आपको विशिष्ट लोगों को आपकी स्नैपचैट स्टोरीज देखने में सक्षम करने की भी अनुमति देता है। यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे कर सकते हैं।आइये, इसके बारे में जानते हैं।

    'Who can view my Story' सेटिंग बदलना

    • अपने फोन पर स्नैपचैट ऐप लॉन्च करें।
    • अपने Bitmoji पर टैप करके अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और My Stories टैब में तीन-डॉट मेनू बटन पर टैप करें।

    • पॉप-अप मेनू से स्टोरी सेटिंग विकल्प चुनें।
    • उसके बाद, आप Who can view my Story को चुनते हैं।
    • अब कस्टम विकल्प चुनें और उन लोगों को चुनें जो आपकी स्नैपचैट स्टोरी देख सकते हैं।
    • Done बटन दबाएं।

    comedy show banner
    comedy show banner