Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाउनलोड करना चाहते हैं Apple Watch के 7 खास वॉच फेस, यहां जानें क्या है तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 09:43 AM (IST)

    Apple अपने यूजर्स के हैल्थ को हमेशा से प्राथमिकता देता आ रहा है। इस बार भी विश्व एड्स दिवस हर साल की तरह कंपनी ने Apple (RED) पार्टनर की तरह काम किया औऱ 7 स्पेशल वॉच फेस पेश किए। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Process to download 7 special watch faces

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने 01 दिसंबर यानी विश्व एड्स दिवस को यादगार बनाने के लिए Apple (RED) पार्टनर के रूप में डिवाइस की एक लाइनअप पेश की है। जिसमें iPhone 14, iPhone 13, iPhone SE (2022), Apple Watch Series 8 और Apple Watch बैंड शामिल हैं। साथ ही कंपनी 7 खास प्रोडक्ट (RED) वॉच फेस डाउनलोड करने की सुविधा भी दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खास वॉच फेस है शामिल

    जैसा कि हमने बताया Apple वॉच यूजर्स को सात खास प्रोडक्ट (RED) वॉच फेसेस का विकल्प दे कर रहा है। यानी कि आप वर्ल्ड टाइम, मेट्रोपॉलिटन, न्यूमेरल्स मोनो, ग्रेडिएंट, स्ट्राइप्स, कलर और टाइपोग्राफ वॉच फेस में से कोई भी ऑप्शन डाउनलोड कर सकते हैं । अब अहम बात ये है कि यह वॉच फेस किन-किन डिवाइस के साथ काम करेंगे और इन्हें डाउनलोड कैसे करें। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    इन वॉचेज पर काम करेंगे खास वॉच फेस

    किसी स्मार्टवॉच के फेस उसका डिस्प्ले पर दिखने वाली स्क्रीन होती है, जिसे आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं। बता दें कि ये वॉच फेस iOS 16 या उसके बाद के वर्जन, watchOS 9 या उसके बाद के वर्जन और Apple Watch Series 4 या उसके बाद के वर्जन पर काम करेंगे। Apple ने पिछले 15 सालों में RED डिवाइस और एक्सेसरीज़ की सेल से ग्लोबल फंड के लिए लगभग 270 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।

    इस साल की RED लाइनअप में iPhone 13, iPhone SE (2022), Apple Watch Series 8 के अलावा Apple Watch बैंड भी जोड़ा गया है। आइये जानते हैं कि आप इन फेस को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Facebook अकाउंट को करना चाहते हैं वेरिफाई, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    कैसे डाउनलोड करें नए वॉच फेस

    • सबसे पहले आधिकारिक ऐपल वेबसाइट पर जाए।
    • अब नीचे स्क्रॉल करें जब तक कि Apple वॉच फेस दिखाई न दें।
    • यहां आपको “Open this page on iPhone to download your choice of seven free” के साथ एक संदेश दिखाई देगा।
    • इसके बाद iPhone पर उस पेज खोलें और उस वॉच फेस पर टैप करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
    • जब यह आपको डाउनलोड का संकेत देता है तो Allow विकल्प पर क्लिक करें।
    • अब आपको यह वॉच फेस एपल वॉच ऐप में दिखाई देगा।
    • इसके बाद Add पर टैप करें और इसे आपके वॉच फेस के संग्रह में जोड़े।

    यह भी पढ़ें- भारतीय हेल्थकेयर सेक्टर चीन पर और पाकिस्तान की नजर, 2022 में हुए 19 लाख साइबर अटैक