Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube रेकमेंडेशन वीडियो फीचर क्या है, कैसे करता है काम, आप पर ऐसे नजर रखता है यूट्यूब

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 06:11 PM (IST)

    मालूम हो कि यूट्यूब हिस्ट्री में यूट्यूब पर देखे गए वीडियो का डेटा सेव्ड रहता है। वॉच हिस्ट्री के अलावा यूट्यूब पर सर्च किए डेटा भी यूट्यूब हिस्ट्री म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Youtube रेकमेंडेशन वीडियो फीचर क्या है, कैसे करता है काम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आपने कभी यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए गौर किया कि आपके होम पेज पर आपको वैसा ही कंटेंट देखने को मिलता है जैसा आप देखना पसंद करते हैं। यानी अगर आप न्यूज देखने के शौकीन हैं तो, यूट्यूब होम फीड पर न्यूज चैनल के वीडियो ही नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह अगर आप फूड ब्लॉगर्स को देखना पसंद करते हैं तो मोमोज, चाऊमीन, किचन रेसिपी जैसे वीडियो और शॉर्ट्स ही नजर आते हैं। दरअसल यह यूट्यूब के एक खास फीचर यूट्यूब रेकमेंडेशन वीडियो की वजह से होता है।

    यूट्यूब की नजर से बचने के लिए करें ये काम

    हालांकि, यूट्यूब पर बहुत से यूजर्स ये बिल्कुल भी नहीं चाहते कि उन्हें वीडियो के रिकमेंडेशन मिले। इससे हटकर यूजर चाहता है कि वह हर तरह का कंटेंट एक्सप्लोर कर सके। यूट्यूब की ओर से यूजर के लिए यह सुविधा पेश कर दी गई है।

    यूट्यूब पर वीडियो रेकमेंडेशन फीचर को डिसेबल करने के लिए जरूरी है कि प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब हिस्ट्री को डिसेबल किया जाए। यूट्यूब वॉच हिस्ट्री को डिसेबल करने के साथ ही यूट्यूब की ओर से यूजर्स को वीडियो रेकमेंडेशन नहीं दिया जाएगा।

    यूट्यूब पर वॉच हिस्ट्री को ऐसे करें डिसेबल

    • यूट्यूब पर वॉच हिस्ट्री को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले गूगल अकाउंट से साइन-इन कर यूट्यूब ओपन करना होगा
    • इसके बाद होम पेज के बॉटम कॉर्नर पर Library ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां History के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • अब टॉप राइट पर नजर आ रहे तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां Pause watch history के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • Watch history pause का मतलब होगा कि वॉच हिस्ट्री डिसेबल हो गई है।

    यूट्यूब पर वॉच हिस्ट्री को ऐसे करें डिसेबल

    • यूट्यूब पर वॉच हिस्ट्री को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले गूगल अकाउंट से साइन-इन करना होगा।

    • इसके बाद myactivity.google.com पर आना होगा।
    • यहां YouTube History के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां YouTube History के ऑप्शन पर टोगल ऑन है तो इस ऑफ करना होगा।

    यूट्यूब हिस्ट्री में कौन-सा डेटा होता है सेव

    मालूम हो कि यूट्यूब हिस्ट्री में यूट्यूब पर देखे गए वीडियो का डेटा सेव्ड रहता है।वॉच हिस्ट्री के अलावा, यूट्यूब पर सर्च किए डेटा भी यूट्यूब हिस्ट्री में सेव्ड रहता है। यूटूयूब हिस्ट्री क्लीन करने के साथ ही वॉच और सर्च हिस्ट्री रिमूव हो जाती है।