2nd हैंड स्मार्टफोन खरीदने से पहले नहीं किया यह काम, तो हो सकता है बहुत नुकसान
अगर आप 2nd Hand यानी पुराना स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो रुक जाएं। क्योंकि आज हम आपको यहां एसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप सेकेंड हैंड मोबाइल की विश्वसनीयता जांच सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) का क्रेज इतना बढ़ गया है कि अब लोग समय-समय पर अपना फोन बदलते हैं। कई बार तो लोग शौक पूरा करने के लिए सेकेंड हैंड यानी पुराना स्मार्टफोन तक खरीद लेते हैं। हालांकि, सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही यह भी जांचना चाहिए कि फोन चोरी का तो नहीं है। इस ही को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि सेकेंड हैंड यानी पुराना स्मार्टफोन खरीदते समय सावधान रहे हैं। हो सकता है कि डिवाइस चोरी का हो या इसका उपयोग किसी अपराध में किया गया हो। चोरी या अपराध में उपयोग किए गए फोन के IMEI नंबर को Zipnet वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इन नंबर को ब्लॉक करने के लिए @DoT_India के साथ साझा किया गया है। यदि आप भी पुराना स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो उससे पहले फोन के IMEI नंबर को Zipnet वेबसाइट पर जरूर चेक करें।
ऐसे करें मोबाइल का IMEI नंबर चेक
- IMEI नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले Zipnet वेबसाइट पर जाएं
- यहां उस पुराने मोबाइल का IMEI नंबर एंटर करें, जिसे आप खरीदने जा रहे हैं
- यदि फोन चोरी, गुम या किसी अपराध में इस्तेमाल हुआ होगा, तो आपको उसका IMEI नंबर वेबसाइट पर मिल जाएगा
इन राज्यों में एक्टिव है वेबसाइट
- दिल्ली
- हरियाणा
- उत्तर प्रदेश
- राजस्थान
- पंजाब
- चंडीगढ़
- उत्तराखंड
- हिमाचल प्रदेश
IMEI नंबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IMEI नंबर 15 अंक का होता है। हर मोबाइल का यह नंबर अलग होता है। इस नंबर के जरिए ही मोबाइल की पहचान की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।