Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook और Instagram में कैसे बदलें अपनी भाषा? जानिए सब कुछ विस्तार से

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 11:50 PM (IST)

    Facebook और Instagram को ज्यादातर लोग अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कंपनी यूजर्स को अपनी पसंद की भाषा में भी ये प्लेटफॉर्म चलाने का विकल्प देती है। आज हम इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Facebook Instagram logo photo credit- Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Facebook और Instagram दोनों ही Meta के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म को ज्यादातर लोग अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि अकाउंट बनाते हुए अंग्रेज़ी भाषा ही डिफ़ाल्ट रूप से सेट हुई होती है। लेकिन कंपनी यूजर्स को अपनी पसंद की भाषा में भी ये प्लेटफॉर्म चलाने का विकल्प देती है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भाषा बदल कर अपनी पसंद की भाषा सेट कर सकते हैं। जानिए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook में ऐसे बदलें भाषा

    •  सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप खोलें।
    • इसके बाद ऐप में राइट साइड में सबसे ऊपर आपको तीन होरिज़ोनटल लाइन दिखाई देगी। इन्हें आपने टच या टैप करके मेन्यू में जाना है।
    • फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आते हुए आपको Settings and Privacy के ऑप्शन पर टैप करना है।
    • इसके बाद फिर Settings पर टैप कर दें।
    • फिर आपने Preferences पर टैप करना है।
    • अब यहाँ आपने Language and Region के ऑप्शन पर टैप करना है।
    • ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, उसमें से पहले वाले पर ऑप्शन पर टैप करना है।
    • इसके बाद आपके सामने सभी भाषाओं की पूरी लिस्ट दिखने लगेगी।
    • अंत में आपने यहीं से अपनी पसंद की कोई भी भाषा चुन कर सेव बटन पर टैप करना है।

    Instagram में ऐसे बदलें भाषा

    • अब बात इंस्टाग्राम की करें, तो सबसे पहले आप इसकी ऐप खोलें।
    • फिर ऐप में राइट साइड में सबसे नीचे दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
    • इसके बाद ऐप में ऊपर दिख रहे मेन्यू आइकन पर टैप करें।
    • फिर सेटिंग में जाएं और अकाउंट ऑप्शन पर टैप कर दें।
    • इसके बाद दिख रहे Language ऑप्शन पर टैप करें। अब आपके सामने कई भाषाओं एक लिस्ट खुलेगी जिसमें से आपने अपनी पसंदीदा भाषा को चुन लेना है।
    • यहाँ आपका काम पूरा हुआ अब आप अपनी पसंद की भाषा में इंस्टाग्राम को चला सकते हैं।