Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ता नहीं है JioPhone Next! 6,499 की जगह देने होंगे 15,199 रुपये, जानिए EMI पर स्मार्टफोन लेने का पूरा गणित

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 09:52 AM (IST)

    JioPhone Next Price Index JioPhone Next के साथ Jio रिचार्ज प्लान जरूरी होगा क्योंकि JioPhone Next स्मार्टफोन में एक Jio सिम डालना जरूरी होगा। वहीं फोन में डेटा भी Jio SIM से एक्सेस कर पाएंगे। JioPhone Next ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है।

    Hero Image
    यह JioPhone Next की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। JioPhone Next Price Index: JioPhone Next भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 6,499 रुपये है। लेकिन अगर आपका बजट कम है, तो आपके पास JioPhone Next को मात्र 1,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका होगा। साथ ही ग्राहक बाकी रकम 18 या फिर 24 माह की आसान किस्तों में अदा कर पाएंगे. इसके लिए Jio की तरफ से चार तरह के EMI प्लान पेश किये गये हैं। इस सभी EMI प्लान को रिचार्ज प्लान के साथ पेश किया गया है। मतलब Jio आपको फोन के साथ सस्ती कीमत में डेटा और कॉलिंग प्लान भी उपलब्ध कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio की शर्त

    JioPhone Next के साथ Jio रिचार्ज प्लान जरूरी होगा, क्योंकि JioPhone Next स्मार्टफोन में एक Jio सिम डालना जरूरी होगा। वहीं फोन में डेटा भी Jio SIM से एक्सेस कर पाएंगे। JioPhone Next ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है।

    JioPhone Next का EMI प्लान

    • Always on Plan EMI प्लान 

    अगर आप 1,999 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ सबसे सस्ता EMI ऑप्शन Always on Plan सेलेक्ट करते हैं, तो आपको 18 माह की EMI पर प्रतिमाह 350 रुपये के हिसाब से 6,300 रुपये देने होंगे। ऐसे में आपको JioPhone Next के लिए कुल 8,299 रुपये देने होंगे। वहीं 24 माह के EMI पर 300 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 7,200 रुपये देने होंगे। इस तरह ग्राहक JioPhone Next को 9,199 रुपये में खरीद पाएंगे। इस प्लान के साथ 5GB डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉयस कॉलिंग मिलेगी।

    • Large EMI प्लान 

    JioPhone Next को Large Plan प्लान के18 माह की EMI पर 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 9000 रुपये देने होंगे। इस तरह फोन 10,999 रुपये में आएगा। वही 24 माह की किस्त पर 450 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 10,800 रुपये देने होंगे। और इस तरह फोन 12,799 रुपये में आएगा। इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलेगा और साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

    • XL EMI प्लान 

    JioPhone को XL प्लान के साथ 18 माह की किस्त पर 550 रुपये प्रतिमाह पर 9,900 रुपये देने होंगे। इस तरह फोन 11,899 रुपये में आएगा। वही 24 माह की किस्त पर 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 12,000 रुपये देने होंगे। इस तरह फोन 13,999 रुपये में आएगा। इस प्लान में डेली 2GB मिलेगा। इस प्लान में

    • XXL EMI प्लान 

    JioPhone Next को XXL प्लान के साथ 18 माह के प्लान पर खरीदने पर 600 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 10,800 रुपये देने होंगे। इस तरह फोन 12,700 रुपये में आएगा। वही 24 माह के लिए 550 रुपये की प्रतिमाह किस्त के हिसाब से 13,500 रुपये देने होंगे। और फोन के लिए कुल 15,199 रुपये देने होंगे। इस प्लान के साथ इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner