स्मार्टफोन पर अनजाने नंबरों को ऐसे करें ब्लॉक, जानिए सबसे आसान तरीका
क्या आपके फोन पर अनजाने नंबरों से कॉल आता है या कोई आपको बेवजह परेशान कर रहा है तो उसका समाधान करना बेहद आसान है। हम आपको बताने जा रहे हैं एंड्रॉयड फोन पर अनजाने नम्बरों को ब्लॉक करने का तरीका जिससे आप अनजाने नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आपके लिए अनजाने फोन नम्बर कई बार परेशानी बन जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं एंड्रॉयड फोन पर अनचाहे और अनजाने नम्बरों को ब्लॉक करना का बेस्ट तरीका। इसके लिए गूगल बाय डिफॉल्ट एक तरीका उपलब्ध करवाता है। इसलिए यह तरीका अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन पर अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में आपको परेशान न होकर इस खबर को अंत तक पढ़ना है।
सैमसंग मोबाइल में कैसे करें ब्लॉक
- सबसे पहले फोन ऐप को खोलें।
- थ्री डॉट मेन्यु पर टैप करें और सेटिंग्स को सलेक्ट करें।
- अब ब्लॉक नंबर पर टैप करें।
- ब्लॉक unknown/ hidden numbers पर प्रेस करें।
- इसके बाद अपने फोन पर प्राइवेट और अनजाने नम्बरों को ब्लॉक कर दें।
एंड्राएड फोन पर ये स्टेप करें फॉलो
- सबसे पहले फोन ऐप को खोलें।
- डायलर सर्च बार के सबसे ऊपर दाईं साइड में थ्री डॉट बटन को प्रेस करें।
- सेटिंग्स पर टैप करें और ब्लॉक नंबर पर जाएं।
- अन्नोन (unknown) ऑप्शन को टर्न ऑन करें।
- यहां पर ध्यान दें कि एंड्रॉयड में unknown का मतलब फोन के उन नम्बर्स से नहीं है, जो आपके फोन में सेव नहीं किए गए हैं। यह उनके लिए है, जो आपके कॉलर आईडी में private या unknown के रूप में फ्लैश होते हैं।
Xiaomi पर कैसे करें ब्लॉक
- इसमें भी सबसे पहले आपको फोन ऐप पर जाना होगा।
- सर्च बार से तीन डॉट वाले बटन को टैप करें।
- मेन्यू में से सेटिंग्स को सिलेक्ट करें।
- अनजाने कॉलर्स से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए Unknown पर टैप कर दें।
- इसके बाद आप अनजाने नंबरों से परेशान नहीं होंगे।
हालांकि, आप अनजाने नम्बरों को ब्लॉक करने के डिफॉल्ट तरीके के अलावा ट्रूकॉलर जैसी कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी हैं, जो अनजाने नम्बरों को ब्लॉक करने में मदद करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।