Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gmail में स्पैम इमेल को ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक, यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 01:49 PM (IST)

    Google की ईमेल सर्विस Gmail अपने यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं देता है। इसका उद्देश्य यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देना है। आज हम बात करेंगे कि अगर आपको बहुत से स्पैम इमेल आ रहे हैं तो आप इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं।

    Hero Image
    स्पैम इमेल को कैसे करे ब्लॉक, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Gmail वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली ईमेल सेवा में से एक है। हालांकि Gmail यूजर्स के इनबॉक्स से स्पैम को दूर रखने में मदद करने के लिए बिल्ट-इन फिल्टर के साथ आता है। फिर भी किसी तरह स्पैम ईमेल या फिशिंग ईमेल आपके डिवाइस में आ जाते हैं। ऐसे में Gmail के पास एक तरीका है, जिसके उपयोग से यूजर स्पैम और फिशिंग ईमेल की रिपोर्ट कर सकते हैं, साथ ही उन खातों को ब्लॉक कर सकते हैं जो मलिशियस ईमेल शेयर करते हैं। इसके अलावा Gmail में ऐसा फीचर भी शामिल हैं जो यूजर्स को उन्हें बहुत सारे मार्केटिंग ईमेल भेजने वाले Google अकाउंट का सब्सक्रिप्शन खत्म करने में सक्षम बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्ल़ॉक ईमेल ऐडरेस के बाद के किसी भी ईमेल को यूजर्स के स्पैम फ़ोल्डर्स में वितरित किया जाएगा। साथ ही, जब आप स्पैम की रिपोर्ट करते हैं तो Google को ईमेल की एक कॉपी मिलेगी और यह भविष्य में अन्य यूजर्स को स्पैम से बचाने के लिए इसकी जांच कर सकता है। इसलिए, अगर आपको बहुत अधिक स्पैम या संदिग्ध ईमेल मिल रहे हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके Gmail में स्पैम ईमेल को ब्लॉक कर सकते हैं।

    डेस्कटॉप पर जीमेल में स्पैम ईमेल को कैसे ब्लॉक करें

    • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर जीमेल खोलें।
    • इसके बाद उस सेंडर का ईमेल खोलें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
    • आखिर में ब्लॉक (सेंडर) पर क्लिक करें।

    एंड्रॉइड ऐप के जरिए जीमेल में स्पैम ईमेल को कैसे ब्लॉक करें

    • सबसे अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर जीमेल ऐप खोलें।
    • फिर उस सेंडर का ईमेल खोलें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
    • फिर ब्लॉक (सेंडर) पर क्लिक करें।

    iOS ऐप के जरिए जीमेल में स्पैम ईमेल को कैसे ब्लॉक करें

    • सबसे पहले अपने फोन पर जीमेल ऐप खोलें।
    • फिर उस सेंडर का ईमेल खोलें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
    • आखिर में ब्लॉक (सेंडर) पर क्लिक करें।

    Gmail में स्पैम ईमेल की रिपोर्ट कैसे करें

    • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर जीमेल खोलें।
    • अब उस सेंडर का ईमेल खोलें, जिसे आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
    • इसके बाद ऊपर दाईं ओर, More ऑप्शन को चुनें (अगर आप कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं तो इस स्टेप को छोड़ दें)।
    • आखिर में रिपोर्ट स्पैम को चुनें।