Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video Call Scam: सरकार ने दी चेतावनी, भूल कर भी न करें ये गलती नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 02:00 PM (IST)

    साइबर सिक्योरिटी हमेशा से हमारे लिए एक गंभीर समस्या रही है। ऐसे में अगर आप सावधानी नहीं बरतते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिलहाल एक नया स्कैम चर्चा में है जिससे स्कैमर्स लोगों का ठगने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस तरह के स्कैम से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

    Hero Image
    सरकार ने दी चेतावनी, कर दी ये गलती तो गवां बैठेंगे अपनी कमाई

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में टेक्नोलॉजी में बेहतरीन बदलाव देखे हैं। ऐसे में स्कैमर्स भी लोगों को टारगेट करने के लिए नए-नए तरीके निकालता रहते हैं। फिलहाल स्कैमर्स वीडियो कॉलिंग के जरिए भी अपने कस्टमर्स को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि हम जानते हैं कि हम वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार वालों और दोस्तों से जुड़े रहते हैं। ये हमारे बीच की दूरियों को कम करते हैं। मगर अब वीडियो कॉल का उपयोग स्कैमर्स आपकी मेहनत की कमाई को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय कस्टमर्स को सुरक्षित करने के लिए भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ( CERT-In) ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

    क्या हैं वीडियो कॉल स्कैम

    • बीते कुछ महीनों में लोगों के बीच वीडियो कॉल के जरिए स्कैमिल की खबरें तेजी से आ रही हैं। इसमें स्कैमर्स अपने वॉट्सऐप के जरिए लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। अब आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार के घोटाले का सामना कर सकते हैं।
    • ब्लैकमैल करने की करते हैं कोशिश
    • इस स्कैम में स्कैमर्स बिना आपकी जानकारी के आपके वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं और जब तक आप उन्हें पैसे नहीं देंगे तब तक इसे जारी करने की धमकी दे सकते हैं।
    • इसके अलावा घोटालेबाज वीडियो कॉल के यूजर्स को गलत योजनाओं में निवेश करने के लिए उकसाते हैं।
    • कभी कभी ये स्कैमर्स खुद को तकनीकी सहायता प्रतिनिधि बताते हैं और आपको मैलवेयर डाउनलोड करने या उन्हें आपके डिवाइस तक दूरस्थ पहुंच प्रदान करने के लिए मना सकते हैं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जो उनके लिए जरूरी है।
    • सोशल मीडिया पर अजनबियों से न जुड़ें, खासकर जिनको वे नहीं जानते है।
    • ऐसे किसी भी ऐप का उपयोग करते समय सावधानी बरतें जो उन लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की अनुमति देता है जिन्हें आप नहीं जानते हैं।
    • वीडियो कॉलिंग के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।
    • साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करने से बचें।
    • सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स को सबसे बचा कर रखें।