Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI जॉब और शॉपिंग फ्रॉड से बचाएगा ये 'No Scam' फॉर्मूला, बस गांठ बांध लें 5 बातें

    अगर आप भी ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे हैं या ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो इन 5 बातों का ध्यान रखें नहीं तो आपके साथ कोई स्कैम भी हो सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि AI की मदद से इन दिनों फर्जी जॉब ऑफर्स नकली वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड बढ़ रहे हैं। चलिए जानें आप इनसे कैसे बच सकते हैं।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Sat, 26 Apr 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    AI जॉब और शॉपिंग स्कैम से बचाएगा ये 'No Scam' फॉर्मूला

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने तो ठगी को और भी ज्यादा अपग्रेड कर दिया है। जी हां, जहां एक तरफ इस AI ने हमारी लाइफ को आसान किया है, तो वहीं दूसरी तरफ साइबर अपराधी इसका इस्तेमाल करके ठगी के नए-नए तरीके भी खोज रहे हैं। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने एक रिपोर्ट ने तो सभी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल कंपनी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि AI की मदद से इन दिनों फर्जी जॉब ऑफर्स, नकली वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ कंपनी ने रिपोर्ट में ऐसा दावा भी किया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने एक साल के अंदर ही 4 अरब डॉलर के ऑनलाइन फ्रॉड को रोका है, साथ ही 16 लाख फर्जी बॉट साइनअप्स को हर घंटे ब्लॉक भी किया है। यह दिखाता है कि स्कैमर्स AI का इस्तेमाल कर अलग-अलग तरह से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी पहचान करना नॉर्मल यूजर्स के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। हालांकि आप नीचे बताए गए 'No Scam' फॉर्मूला फॉलो करके इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें

    No Scam फॉर्मूला करें फॉलो

    अनजान लिंक  

    सबसे पहले तो अगर आपको ईमेल, वेबसाइट या मैसेज में जॉब या डील का कोई खास लिंक मिला है, तो उस पर बिना चेक किए क्लिक न करें। ऐसा करने से आपके फोन में कोई मैलवेयर भी इंस्टॉल हो सकता है।

    फेक जॉब ऑफर

    अगर आपको कोई जॉब ऑफर बिना इंटरव्यू और वेबसाइट के जरिए मिल रहा है तो यह एक बड़ा स्कैम भी हो सकता है। इसलिए हमेशा ऑफिशियल पोर्टल्स और कंपनी की साइट से ही जॉब के लिए अप्लाई करें।

    भारी डिस्काउंट ऑफर

    अगर आपको किसी वेबसाइट पर भारी डिस्काउंट और लिमिटेड टाइम डील का लालच दिया जा रहा है, तो पहले उसकी जांच कर लें। इस तरह के ऑफर में आपको कहा जाएगा कि आप सिर्फ 10-15 रुपये में भी नया फोन ले सकते हैं या सामान को आधी से भी कम कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं।

    फर्जी रिव्यू

    आजकल AI के जरिए नकली यूजर रिव्यू काफी ज्यादा तैयार किए जा रहे हैं और चैट स्क्रिप्ट्स अब आम हो गया है। ऐसे में किसी रिव्यू को देखकर भी ऐसी किसी वेबसाइट पर भरोसा न करें। आजकल कई ऐसे टूल्स भी आ गए हैं जो वेबसाइट कितनी सेफ है इसका Review आपको मिनटों में दे देते हैं।

    इस साइन को करें चेक

    फर्जी डोमेन के नाम में आपको कुछ गड़बड़ी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही बिना SSL सिक्योरिटी वाली साइट्स भी विजिट करने से बचें। आजकल ऑथेंटिक वेबसाइट पर सिक्योर साइन दिखाई देगा है, इसे भी जरूर चेक कर लें।

    यह भी पढ़ें: QR कोड स्कैन से 'क्विशिंग स्कैम' तक, खतरनाक है ठगी का ये जंजाल; सेफ्टी के लिए जरूरी चीजें