गैलेक्सी S सीरीज से टॉप पर पहुंचा सैमसंग; कैसे हुई थी इसकी शुरुआत, कितना पुराना है इतिहास
2010 में सैमसंग ने S लाइनअप को पेश किया था। Samsung Galaxy S के नाम से आए फोन को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद कंपनी हर साल इस लाइनअप में फोन लॉन्च करती गई और आज के समय में सैमसंग का यह लाइनअप एंड्रॉइड-पावर्ड स्मार्टफोन के मामले में टॉप पर है। इसमें अब तक 15 सीरीज लॉन्च हो चुकी हैं और अब बारी 16वीं की है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने टॉप पर पहुंचने के लिए अलग-अलग एक्सपेरिमेंट किए हैं। सबसे ज्यादा कंपनी के जिस लाइनअप को दुनियाभर में प्यार मिला है। वह गैलेक्सी S स्मार्टफोन लाइनअप ही है। कंपनी हर साल इस लाइनअप में नए फोन लॉन्च करती है। हम गैलेक्सी S सीरीज के इतिहास के बारे में यहां बताने वाले हैं, जो शायद अब तक का सबसे सफल एंड्रॉइड-पावर्ड स्मार्टफोन लाइनअप है।
Samsung Galaxy S (2010)
सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस की घोषणा 2010 में की गई थी और यह जल्दी ही स्पष्ट हो गया कि सैमसंग के पास एक बेस्ट-सेलर फोन है। उस वक्त सैमसंग ने फोन की 20 मिलियन से ज्यादा यूनिट बेची थीं। स्पेक्स के लिहाज से यह बड़ी 4 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आया था। सैमसंग ने अपने 1GHz हमिंगबर्ड चिपसेट पर भरोसा किया था, जिसने गैलेक्सी एस के साथ शुरुआत की। भले ही सैमसंग के पहले S सीरीज फोन में कई कमियां थीं। लेकिन इसके बावजूद कंपनी यूजर्स का भरोसा जीतने में कामयाब रही थी।
रिलीज- 2 जून, 2010
Samsung Galaxy S II (2011)
गैलेक्सी एस सीरीज के दूसरे Galaxy S II स्मार्टफोन को पहचान बनाने में पहले लाइनअप की तुलना में ज्यादा वक्त लगा। सैमसंग को दुनियाभर में 3 मिलियन से ज्यादा यूनिट बेचने में 55 दिन लगे। 5 महीनों में दुनिया भर में 10 मिलियन से ज्यादा गैलेक्सी एस II यूनिट शिप की गईं। इसके अलावा MWC 2012 में इस फोन को 'स्मार्टफोन ऑफ द ईयर' का खिताब भी दिया गया।
रिलीज- 28 अप्रैल, 2011
Samsung Galaxy S III (2012)
अब बारी Galaxy S लाइनअप के तीसरे फोन की थी, जिसने लॉन्च होते ही लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था। यह शानदार डिस्प्ले और सुपर-फ्लुइड परफॉर्मेंस के साथ आया था।
रिलीज- 22 मई, 2012
Samsung Galaxy S4 (2013)
अपने आप में गैलेक्सी एस4 एक बेहतरीन फोन था, लेकिन उस वक्त जो लोग गैलेक्सी S3 को यूज कर रहे थे उनके मुताबिक इसमें कुछ खास अपग्रेड नहीं थे। हालांकि फिर भी फोन को मार्केट से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था।
रिलीज- 27 अप्रैल, 2013
Samsung Galaxy S5 (2014)
Galaxy S5 के साथ सैमसंग ने चीजों को और भी मजेदार बनाने का फैसला किया। हालांकि डिजाइन पहले जैसा ही रहा, लेकिन हैंडसेट सैमसंग का पहला फ्लैगशिप था, जो पानी और धूल से सेफ रह सकता था। इसमें ये खूबियां एस4 एक्टिव से ली गई थीं। इस फोन ने अच्छा बज क्रिएट किया था।
रिलीज- 27 मार्च, 2014
Samsung Galaxy S6 & S6 edge (2015)
कहा जाता है कि S लाइनअप में Galaxy S6 & S6 edge तब तक के सबसे पावरफुल फोन थे, इनके साथ सैमसंग ने वह काम किया था, जो वह चाहता था। सैमसंग ने गैलेक्सी एस6 के साथ अपने डिजाइन गेम को बेहतर बनाया था। इसमें पहली बार एक सुपर शार्प क्वाड एचडी पैनल मिला था। दिलचस्प बात यह है कि सैमसंग ने तीन ऐसे फीचर इससे हटा दिए थे, जो एस5 में बहुत से लोगों को पसंद आए थे। वाटर प्रोटेक्शन, रिमूवेबल बैटरी और माइक्रोएसडी कार्ड।
Samsung Galaxy S7 & S7 edge (2016)
रिलीज- 11 मार्च, 2016
Samsung Galaxy S8 और S8 Plus (2017)
रिलीज- 21 अप्रैल, 2017
Samsung Galaxy S9 और S9 Plus (2018)
रिलीज- 16 मार्च, 2018
Samsung Galaxy S10e, S10 और S10 Plus (2019)
रिलीज- 8 मार्च, 2019
Samsung Galaxy S20, S20 Plus और S20 Ultra (2020)
रिलीज- 11 मार्च, 2020
Samsung Galaxy S21 सीरीज (2021)
गैलेक्सी एस21 सीरीज तीन साइज में आई। जिसमें गैलेक्सी एस21 की डिस्प्ले का साइज 6.2 इंच,
गैलेक्सी एस21 प्लस 6.7 इंच और फिर इससे भी बड़ी 6.8 इंच एस21 अल्ट्रा में थी। तीनों एक ही टॉप-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिप है। सभी 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
Samsung Galaxy S22 सीरीज (2022)
रिलीज- 25 फरवरी, 2022
Samsung Galaxy S23, S23 Plus और S23 Ultra (2023)
रिलीज- 17 फरवरी, 2023
Samsung Galaxy S24, S24 Plus और S24 Ultra (2024)
सैमसंग की आखिरी फ्लैगशिप सीरीज पिछले साल लॉन्च की गई थी। जिसमें कंपनी तमाम एआई फीचर्स की पेशकश की। इस सीरीज को दुनियाभर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
रिलीज- 17 जनवरी 2025
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत आई सामने, इतने दाम में होगी लॉन्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।