Mobile SIM: बिना सिम मोबाइल हो जाएगा डब्बा, कैसे ये छोटा सा कार्ड करता है काम? जानें पूरी डिटेल
सिम कार्ड हमारे स्मार्टफोन का बेहद अहम पार्ट होता है। सोचिन कि क्या बिना सिम कार्ड के स्मार्टफोन की कल्पना की जा सकती है? आपका जवाब होगा नहीं। लेकिन सिम कार्ड कैसे काम कता है साथ ही सिम कार्ड कितने तरह के होते हैं? जानेंगे आज के आर्टिकल में..
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आप चाहे कितना भी महंगा मोबाइल फोन लें। लेकिन बिना सिम कार्ड स्मार्टफोन बेकार ही होता है। बिना सिम कार्ड मोबाइल फोन केवल डब्बा बनकर रह जाता है। क्या आपके कभी सोचा है कि कैसे मोबाइल में लगा एक छोटा सा सिम कार्ड करता है? बिना सिम कार्ड के कॉलिंग और मैसेजिंग संभव नहीं है और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं कि आखिर सिम कार्ड कैसे काम करता है।
कैसे काम करता है सिम कार्ड
सिम कार्ड एक छोटी सी सिम होती है, जिसमें यूजर्स की बेहद संवेदनशील जनकारी दर्ज होती है, जैसे आप किस कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी कहते हैं। इस यूनीक आईडी में आपका पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता दर्ज होता है। इस यूनीक आईडी को कंट्री कोड जैसे +91 के साथ एक स्पेशल नंबर दिया जाता है, जो कि मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट रहता है। जिससे कोई भी आपकी यूनीक आईडी पर कॉल कर सकता है। साथ ही सिम कार्ड में स्टोरेज सुविधा उपलब्ध होती है, जिसमें करीब 250 से ज्यादा कॉन्टैक्ट नंबर और मैसेज को स्टोर किया जा सकता है।
कितने तरह के होते हैं सिम कार्ड
फुल सिम
फुल सिम कार्ड को साल 1990 के दशक में विकसित किया गया था। इसका साइज 86x54mm था। यह एक प्लास्टिक कार्ड था, जो कॉन्टैक्ट को स्टोर रखता है।
मिनी सिम
यह सिम कार्ड फुल सिम से छोटा होता है। इसकी साइज 25x15mm होती है।
माइक्रो-सिम
माइक्रो सिम का साइज 15x12 मिमी होता है। इसमें प्लास्टिक की सहत को हटा दिया गया है।
नैनो-सिम
यह आज के दौर में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे छोटा सिम है। यह साइज में काफी छोटा होता है। इसका डायमेंशन 12.3x8.8mm है।
eSIM:
ई-सिम सीधे डिवाइस में एम्बेडेड होता है। इसे हटाया नहीं जा सकता है। और इसलिए इसे हटाने योग्य नहीं होता है। eSIM का यह फायदा है कि इसमें बार-बार सिम को बदलना नहीं होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।