Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google का तोहफा, अब PDF फाइल को कर पाएंगे एडिट, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा फायदा

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 09:55 AM (IST)

    गूगल क्रोमबुक (Google Chromebook) यूजर्स को जल्द एडिटिंग की सुविधा मिलने वाली है जिससे यूजर्स पीडीएफ फाइल को एडिट कर पाएंगे। इससे स्टूडेंट्स को पीडीएफ फाइल को एडिट करने के साथ ही कई अन्य तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    Photo Credit -Google PDF File Edit Jagran

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।PDF File Edit: अभी तक पीडीएफ फाइल (PDF File Edit) को एडिट करना संभव नहीं था। लेकिन जल्द ही यूजर्स पीडीएफ फाइल में बदलाव कर पाएंगे। हालांकि यह सुविधा केवल क्रोमबुक (Chromebook) यूजर्स को मिलेगी। ऐसे में क्रोम-बुक यूजर्स पीडीएफ में टेक्स्ट को हाइलाइट कर पाएंगे। साथ ही फॉर्म को फिलआउट करने से लेकर डॉक्यूमेंट में साइन कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स सीधे गैलरी ऐप से टेक्स्ट नोट बना पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिफॉल्ट तौर पर मिलेगा PDF एडिटिंग फीचर

    बता दें कि क्रोम-बुक (ChromeBook) में गैलरी एक डिफॉल्ट फोटो एडिटिंग ऐप है। यह फोटो विंडो की तरह ही है। इसमें जब आप ऐप ओपन करेंगे, तो आपको फोटो का बैच उपलब्ध होगा। बता दें कि ज्यादातर क्रोमबुक पीडीएफ एडिटर डिफॉल्ट फीचर के साथ नहीं आते हैं। हालांकि थर्ड पार्टी ऐप की मदद से पीडीएफ फाइल में बदलाव किया जा सकता है। लेकिन इसमें लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं। साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स को लेकर सिक्योरिटी का खतरा रहता है। थर्ड पार्टी ऐप्स में सीधे गैलरी का एक्सेस नहीं मिलता है।

    स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा 

    क्रोमबुक फाइल में मिलने वाले नए फीचर्स की मदद से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होने वाला है। Google की तरफ से Chromebook में नई सुविधाएं ला रहा है, जिसमें Google फ़ोटो में मूवी एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जो पहले Chromebooks पर नहीं मिलती थी।

    यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं 

    यूजर्स कुछ टैप के साथ ही अपने अकाउंट में स्टोर क्लिप और फोटो से एक वीडियो बना पाएंगे। इसमें बस आपको एक थीम (लव स्टोरी, पेट मूवी आदि) और विषयों का चयन करने की जरूरत होगी। इससे बाद बाकी काम गूगल (Google) करेगा। क्रोम-बुक में क्लिप को व्यवस्थित करने, फ़िल्टर लागू करने और कांट्रॉस्ट और व्हाइट प्वाइंट जैसी सेटिंग्स मिलती हैं। गूगल फोटो (Google Photo) में आने वाली हल्के और गहरे रंग के साथ-साथ वॉलपेपर सपोर्ट मिलता है।