Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्यों नहीं चल रहा आपके फोन में 5G, कहीं 4G तो नहीं है आपका डिवाइस, यहां जानें पहचान का तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 05:53 PM (IST)

    भारत में 5G को 1 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है। इन सर्विसेज की शुरुआत के साथ ही लोगों में 5G की मांग बढ़ गई है। इसमें आपको तेज इंटरनेट स्पीड बेहतर नेटवर्क स्थिर कनेक्शन जैसी सुविधाएं मिलती है। लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फोन 5G या नहीं...

    Hero Image
    कहीं 4G तो नहीं है आपका भी फोन, ऐसे लगाएं पता

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio और Airtel ने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। 5 अक्टूबर से रिलायंस जियो ने अपनी 5G सेवा को चार शहरों: कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और वाराणसी में बीटा ट्रायल के रूप में शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, एयरटेल 5G आठ शहरों में उपलब्ध है, जिसमें दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी शामिल है। बता दें कि 5G- सक्षम स्मार्टफोन केवल Jio और Airtel की हाई-स्पीड 5G सेवाओं का सपोर्ट कर सकते हैं।

    10 हजार से कम में मिलेंगे 5G फोन्स 

    भारत में 5G के लॉन्च के साथ ही लोगो में उन फोन्स की मांग बढ़ गई है, जिनमें आपको 5G सपोर्ट मिलता है। इसलिए, 2G, 3G या 4G स्मार्टफोन वालों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नए फोन खरीदने होंगे।स्मार्टफोन कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में 5G स्मार्टफोन डिस्काउंट रेट पर दे रही हैं। Realme और Lava जैसे ब्रांड्स ने 10,000 रुपये से कम में 5G फोन लॉन्च करने की भी घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें- Jio यूजर्स हो जाएं अलर्ट! कहीं आप भी तो नहीं आ गए 5G सिम के झांसे में, फुर्र हो जाएंगे सारे पैसे

    लेकिन अगर आपके फोन में 5G कनेक्टिविटी है, तो आप हाई-स्पीड नेटवर्क का लाभ उठाने से बस कुछ ही कदम दूर हैं। लेकिन आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं, यह जांचने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

    5G फोन की कैसे करें पहचान

    • सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग ऐप में जाएं।
    • इसके बाद 'वाई-फाई और नेटवर्क' ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब 'सिम और नेटवर्क' विकल्प पर जाएं।

    • यहां 'फेवरेट नेटवर्क टाइप' विकल्प के तहत सभी टेक्नोलॉजी की एक सूची दिखाई देगी।
    • अगर आपका फोन 5G सपोर्ट करता है, तो इसे 2G/3G/4G/5G जैसी अन्य सेवाओं के साथ लिस्ट किया। जाएगा।
    • यहां आप अपने जरूरत के हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं। लेकिन आपका फोन 5G नहीं हुआ तो आपको 5G स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत पड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें- 5G in iPhones: दो महीने में 5G हो जाएंगे आइफोन यूजर्स, जल्द मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट