Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8300mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने जा रहा है ये नया स्मार्टफोन, 15 जुलाई को होगा पेश

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:46 PM (IST)

    Honor X70 को 15 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 8300mAh ‘Qinghai Lake’ बैटरी 80W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग होगी। ये MagicOS 9.0 पर चलेगा। इसके अलावा फोन में 6.79-इंच 1.5K डिस्प्ले 50MP OIS कैमरा और 12GB रैम के साथ 256GB/512GB स्टोरेज हो सकता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Honor X70 को जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor X70 अगले हफ्ते चीन में अनवील होगा। टेक ब्रांड ने मंगलवार को अपने Weibo हैंडल के जरिए कंफर्म किया है। कंपनी ने औपचारिक लॉन्च से पहले अपनी ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर के जरिए X सीरीज फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू भी कर दिया है। लिस्टिंग और Weibo टीजर्स में अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन्स और डिजाइन का खुलासा हुआ है। Honor X70 को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 8,300mAh की बैटरी मिलेगी। ये Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor X70 को चीन में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, इवेंट शाम 7:00 बजे लोकल टाइम (4:30 बजे IST) शुरू होगा। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपकमिंग फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू किया है। लिस्टिंग में फोन को ब्लैक, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में दिखाया गया है, जिसमें सर्कुलर कैमरा आइलैंड है।

    Honor ने कंफर्म किया कि X70 में 8,300mAh की ‘Qinghai Lake’ बैटरी होगी। बैटरी 80W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये हैंडसेट MagicOS 9.0 पर चलेगा। Honor X60 की तुलना में, जिसमें 5,800mAh बैटरी और 35W चार्जिंग सपोर्ट था, Honor X70 की 8,300mAh बैटरी एक बड़ा अपग्रेड होगा।

    Honor X70 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    फिलहाल Honor X70 के बाकी स्पेसिफिकेशन्स अभी रिवील नहीं हुए हैं, लेकिन चर्चा है कि हैंडसेट में 6.79-इंच 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगा। ये Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट पर चल सकता है। फोन की थिकनेस 7.7mm और वजन 193 ग्राम हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक ये 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आएगा।

    Honor X70 का 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 7.9mm थिकनेस और 199 ग्राम वजन वाला हो सकता है। फोन में 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा OIS के साथ और 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया जा सकता है।

    Honor X60 को पिछले साल अक्टूबर में MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। इसकी तुलना में Honor X70 में अपग्रेड्स की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- 108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी वाला दमदार 5G Smartphone लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी

    comedy show banner
    comedy show banner