Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Honor X10 पॉप-अप कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 20 मई को होगा लॉन्च

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2020 11:02 AM (IST)

    Honor X10 स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं नई रिपोर्ट में फोन के कैमरा ​और डिस्प्ले फीचर के बारे में जानकारी दी गई है (फोटो साभार Weibo)

    Honor X10 पॉप-अप कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 20 मई को होगा लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। काफी समय से चर्चा है कि Honor अपने नए स्मार्टफोन Honor X10 पर काम कर रहा है और इसे 20 मई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स से जुड़े कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं अब नई रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के कैमरा और डिस्प्ले फीचर्स की डिटेल सामने आई है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरे की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर Honor X10 की इमेज के साथ ही इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को हाई रिफ्रेश रेट सपोर्टिंग डिस्प्ले मिलेगा। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ बाजार में दस्तक देगा। इसके अलावा फोन में 6.63 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें पावर बैकअप के लिए 4200mAh की बैटरी उपलब्ध होगी जो कि 22.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। 

    सामने आई रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि Honor X10 में 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Kirin 820 प्रोसेसर पर पेश होगा और इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 40MP का मेन कैमरा, 8MP का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और 2MP का तीसरा सेंसर उपलब्ध होगा। वहीं इसमें पॉप-अप सेल्फी ​कैमरा दिया गया है जो कि 16MP का प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। 

    रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन Honor X10 की इमेज भी शेयर की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि ये स्मार्टफोन व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ ही नॉच डिस्प्ले भी दिखाया गया है। फोन के राइट में वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं। जबकि बैक पैनल में रेकटेंगल डिजाइन में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सुपर नाइट विजन फीचर भी उपलब्ध होगा। इसकी मदद से यूजर्स कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं। 

    पिछले दिनों सामने आई लीक्स में Honor X10 की कीमत का खुलासा किया गया ​था। लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 4GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 2,299 Yuan यानि लगभग 25,000 रुपये होगी। वहीं 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 3,199 Yuan करीब 34,000 रुपये के आसपास होगी। हालांकि, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत सामने नहीं आई है।