8000mAh बैटरी के साथ Honor Power लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे दमदार फीचर्स!
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको 8000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम है। डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है। यही नहीं फोन में C1+ कम्युनिकेशन चिप है जो वीक नेटवर्क एरिया में भी स्टेबल कनेक्शन देती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा लग रहा है कि इन दिनों स्मार्टफोन कंपनियां बड़ी बैटरी पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही हैं। इसी बीच अब Honor ने भी एक नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। दरअसल कंपनी ने Honor Power के नाम से नया फोन चीन में पेश किया है। नए Honor डिवाइस में न सिर्फ 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है बल्कि फोन 66W वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
यही नहीं डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है और इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Honor Power में कंपनी की खुद से बनाई गई C1+ कम्युनिकेशन चिप है जो वीक नेटवर्क एरिया में भी स्टेबल कनेक्शन देती है। फोन का टॉप मेमोरी वेरिएंट Beidou के टू-वे सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग को भी सपोर्ट करता है।
HONOR Power 5G Launched in China with a ridiculous 8000mAh battery!
- Snapdragon 7 Gen 3
- 6.78" Quad-Curved AMOLED, 2700×1224, 120Hz
- 50MP OIS + 5MP Ultrawide
- 16MP Selfie
- 8000mAh, 66W
- In display fps, Dual speakers
- Android 15
- CNY 1999 (around Rs 23,316) for… pic.twitter.com/1K94TMz32J
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 15, 2025
Honor Power की कितनी है कीमत
Honor Power की कीमत बेस 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,999 यानी लगभग 23,000 रुपये से शुरू होती है। जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 यानी लगभग 25,000 रुपये और CNY 2,499 यानी लगभग 30,000 रुपये है। यह डेजर्ट गोल्ड, फैंटम नाइट ब्लैक और स्नो व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।
Honor Power के खास फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। इसके साथ ही डिवाइस 4,000nits तक की पीक ब्राइटनेस और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन एड्रेनो 720 GPU, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑफर करता है।
कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.95 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। जबकि सामने की तरफ 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।
कनेक्टिविटी: डिवाइस ब्लूटूथ 5.3, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, NFC, OTG, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be ऑफर करता है।
सैटेलाइट SMS सिस्टम: डिवाइस के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वैरिएंट में Beidou के सैटेलाइट SMS सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
बैटरी: Honor Power में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,000mAh की बैटरी मिलती है। यह एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक का वीडियो प्ले टाइम देती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 5 का डिजाइन आया सामने, सस्ते में iPhone 16 जैसा मिलेगा लुक? जानें खूबियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।