Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor का नया फ्लिप फोन, जानें कीमत

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    HONOR ने चीन में अपना नया फ्लिप फोन HONOR Magic V Flip2 लॉन्च किया है। इसमें 6.82-इंच LTPO OLED स्क्रीन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर 200MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। फोन कई AI फीचर्स के साथ आता है। ये Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0.1 पर चलता है। इसकी बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी।

    Hero Image
    HONOR Magic V Flip2 को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HONOR ने चीन में आयोजित एक इवेंट में कंपनी का नया फ्लिप फोन HONOR Magic V Flip2 पेश किया। फोन में 6.82-इंच FHD+ 1-120Hz LTPO OLED स्क्रीन है जिसमें 5000 nits तक की पीक ब्राइटनेस, 4320Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और AI सुपर डायनामिक डिस्प्ले, AI ट्रू कलर डिस्प्ले, डॉल्बी विजन और ZREAL फ्रेम एन्जॉय HD सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवर स्क्रीन और यूजर इंटरैक्शन

    फोन में 4-इंच 0.1-120Hz LTPO OLED एक्सटर्नल स्क्रीन है जिसमें पतली एक्सटर्नल स्क्रीन बॉर्डर है। ये 3600 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

    Magic V Flip2 की कवर स्क्रीन में नए इंटरएक्टिव फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें पर्सनलाइज्ड थीम और नौ एनिमेटेड पेट्स शामिल हैं जो एयर जेस्चर्स पर रिएक्ट करते हैं। स्क्रीन को टैप करने पर इन डिजिटल पेट्स के साथ और भी इंटरैक्शन संभव है। कवर स्क्रीन में कई AI-पावर्ड फीचर्स दिए गए हैं जैसे वन-क्लिक स्मार्ट रिप्लाई, एआई इंटरप्रेटर और मैजिक कैप्सूल।

    फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें RF एन्हांसमेंट Chip C1+ और एनर्जी एफिशिएंट एन्हांसमेंट Chip E2 भी दिया गया है। ये Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0.1 पर चलता है।

    कैमरा

    फोन में 200MP मेन कैमरा है जिसमें EIS+OIS सपोर्ट है। इसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सिस्टम में AI HONOR इमेज इंजन इंटीग्रेटेड है, जिसमें AI सुपर जूम के जरिए 30x टेलीफोटो शूटिंग और एआई पासर्स-बाय इरेज़र, एआई कटआउट और एआई अपस्केल जैसे कई एडिट फीचर्स शामिल हैं।

    फैशन-फॉरवर्ड डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी

    HONOR ने Magic V Flip2 के डिजाइन के लिए फैशन डिजाइनर प्रोफेसर Jimmy Choo Yeang Keat OBE के साथ अपनी कोलैबोरेशन जारी रखी है। लिमिटेड एडिशन मॉडल क्रिस्टल लुक से इंस्पायर्ड है, जबकि दूसरे कलर ऑप्शन्स- पर्पल, व्हाइट और ग्रे भी उनके डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित हैं। फोन को लेदर स्लिंग या पर्ल स्ट्रैप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे ये फैशन एक्सेसरी जैसा लगता है।

    ड्यूरेबिलिटी के लिए डिवाइस में 50μm UTG कोटिंग और एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम अलॉय हिंग दी गई है, जिससे फोन खोलने पर लगभग फ्लैट इनर स्क्रीन मिलती है। फोन IP58 और IP59 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है और ड्रॉप प्रोटेक्शन के लिए SGS प्रीमियम सर्टिफाइड है। इसमें 5500mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जिसे HONOR ने फ्लिप फोन के लिए लंबी पावर एंड्योरेंस देने वाला बताया है। इसमें 80 सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी।

    कीमत और उपलब्धता

    • 12GB+256GB – 5499 युआन (USD 766 / लगभग 66,860 रुपये)
    • 12GB+512GB – 5999 युआन (USD 835 / लगभग 72,930 रुपये)
    • 12GB+1TB – 6499 युआन (USD 905 / लगभग 79,005 रुपये)
    • 16GB+1TB Premium Edition – 7499 युआन (USD 1044 / लगभग 91,160 रुपये)

    ये फोन अब ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में 28 अगस्त से बिक्री पर जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Redmi के दो नए फोन हुए लॉन्च, 30 हजार से कम में एक सैटेलाइट मैसेजिंग एडिशन भी हुआ पेश