Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5,500mAh की बड़ी बैटरी वाला शानदार फ्लिप फोन, स्नैपड्रैगन चिपसेट और 50MP कैमरा भी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    हॉनर इस महीने के अंत में मैजिक वी फ्लिप 2 नामक एक नया फ्लिप फोन चीन में लॉन्च करेगा। कंपनी ने डिवाइस के डिजाइन और कलर ऑप्शंस का खुलासा किया है जिसमें एक वेरिएंट को जिमी चू ने डिजाइन किया है। फोन 21 अगस्त को लॉन्च होगा और इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट 6.8 इंच की इनर स्क्रीन और 4 इंच की कवर डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Honor Magic V Flip 2 शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी रेगुलर फोन से बोर हो गए हैं और अब और एक फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Honor आपके लिए एक शानदार डिवाइस लेकर आ रहा है। दरअसल कंपनी Magic V Flip 2 के नाम से इस महीने के एन्ड में अपना नया फ्लिप फोन चीन में लॉन्च करेगी। अपने अगले फोल्डेबल डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा करने के बाद कंपनी ने Magic V Flip 2 के डिजाइन और कलर ऑप्शंस का भी खुलासा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि फोन के एक कलर वेरिएंट को फैशन डिजाइनर जिमी चू ने डिजाइन किया है। वहीं, लॉन्च से पहले इस फोल्डेबल डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। चलिए पहले जानें कब लॉन्च होगा Honor का नया Flip 2

    Honor Magic V Flip 2 की क्या है लॉन्च डेट

    Honor का ये नया Magic V Flip 2 चीन में 21 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे लॉन्च होने वाला है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि यह डिवाइस अभी से कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है।

    Honor Magic V Flip 2 का डिजाइन

    Honor Magic V Flip 2 की लिस्टिंग में हैंडसेट को चार कलर ब्लू, ग्रे, पर्पल और वाइट में दिखाया गया है। जिसमें से ब्लू कलर वेरिएंट को जिमी चू ने डिजाइन किया है, जिसके हिंज पर उनका नाम भी लिखा गया है। डिवाइस एज से एज तक कवर स्क्रीन ऑफर करता है। इसके अलावा Magic V Flip 2 के फोल्डेबल डिस्प्ले में बहुत पतले, एकसमान बेजेल हैं, जिसके ऊपर एक बीच में होल-पंच स्लॉट कैमरा के लिए है।

    Honor Magic V Flip 2 के संभावित फीचर्स

    हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Honor Magic V Flip 2 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 6.8-इंच की फुल-एचडी+ LTPO इनर स्क्रीन और बाहर की तरफ 4-इंच की फुल-एचडी+ LTPO कवर डिस्प्ले मिलती है। साथ ही डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

    हैंडसेट 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यह फोन फोल्डेबल सेगमेंट में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन भी बन सकता है।

    यह भी पढ़ें- 7000mAh बैटरी वाले 5 सबसे सस्ते 5G फोन, कीमत सिर्फ 17,999 रुपये से शुरू