Move to Jagran APP

HONOR का लेटेस्ट HONOR Band 5i पड़ गया है Mi Band 4 पर भारी? आइए जानते हैं

HONOR ने HONOR Band 5i नाम से एक फिटनेस बैंड लॉच किया जो न केवल डिजाइन बल्कि डिस्प्ले और फीचर्स के मामले मे स्टाइलिश और इनोवेटिव भी है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 07:16 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 11:36 AM (IST)
HONOR का लेटेस्ट HONOR Band 5i पड़ गया है Mi Band 4 पर भारी? आइए जानते हैं
HONOR का लेटेस्ट HONOR Band 5i पड़ गया है Mi Band 4 पर भारी? आइए जानते हैं

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। हाल के वर्षों में फिटनेस बैंड पहनने का चलन काफी बढ़ा है खासकर युवा इस ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। बीते 14 जनवरी को HONOR ने HONOR Band 5i नाम से एक फिटनेस बैंड लॉच किया, जो न केवल डिजाइन, बल्कि डिस्प्ले और फीचर्स के मामले मे स्टाइलिश और इनोवेटिव भी है। लॉन्च के बाद से इस फिटनेस बैंड ने युवाओं के दिलों में जगह बना ली है। आइए जानते हैं कि यह फिटनेस बैंड Mi Band 4 के मुकाबले कैसा है?

loksabha election banner

डिजाइन

ऐसा देखा गया है कि युवाओं को उस तरह के फिटनेस बैंड ज्यादा पसंद आते हैं, जिसका डिजाइन काफी आकर्षक हो। HONOR Band 5i का डिजाइन Mi Band 4 के मुकाबले काफी फ्रेश और अलग है। इसका डिजाइन देखकर आपको लगेगा कि यह फिटनेस बैंड आपकी कलाई पर जरूर होना चाहिए। इसका वॉच-स्टाइल स्ट्रैप कलाई पर खूबसूरत तो लगता ही है, साथ ही सही तरह से फिट भी हो जाता है। Mi Band 4 का स्ट्रैप थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन से बना है जबकि HONOR Band 5i सिलिकॉन रबड़ से बना है। यहां Mi Band 4 के मुकाबले HONOR Band 5i थोड़ा हल्का भी है, जो आपके कलाई पर कम्फर्टेबली फिट बैठेगा। HONOR Band 5i का वेट 15 ग्राम है, जबकि Mi Band 4 का वेट 22.1 ग्राम है। दोनों ही बैंड 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आते हैं।

डिस्प्ले

HONOR Band 5i की जो चीज सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वो इसका कलरफुल डिस्प्ले है। इसका नया और कलर टच डिस्प्ले इसे बाकी फिटनेस बैंड्स से अलग करता है। इसका खूबसूरत डिस्प्ले देखकर आपको इसे खरीदने का मन करेगा। HONOR Band 5i का डिस्प्ले 2.4cm (0.96") का है, जिसका HD रिजोल्यूशन 80X160 है। यह एक फुल टच स्क्रीन है अर्थात आप इसे अपनी उंगली से कंट्रोल कर सकते हैं। फास्ट और ईजी कम्यूनिकेशन के लिए इसका कलर टच स्क्रीन कलर कोड टेक्स्ट और कॉल आईकॉन दिखाता है, जिससे आपको एक अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा। वहीं बात करें Mi Band 4 के डिस्प्ले की तो 120 x 240 रिजोल्यूशन के साथ आने वाला इसका डिस्प्ले HONOR Band 5i के डिस्प्ले के सामने सामान्य और थोड़ा फीका भी लगता है।

हेल्थ ट्रैकिंग

HONOR Band 5i कई सारे नए फीचर्स के साथ लॉच हुआ है। इसमें TruSeen और TruSleep जैसे फीचर्स मुख्य रूप से शामिल है। TruSeen फीचर हार्ट रेट पर 24x7 नजर रखता है और सामान्य स्तर से ऊपर या नीचे जाने पर आपको अलर्ट भेजता है। यह एक हार्ट रेट मॉनिटर टेक्नोलॉजी है। बात करें TruSleep फीचर की तो इसकी मदद से नींद के 6 टाइप को ठीक से ट्रैक किया जा सकता है और बेहतर नींद के लिए सुझाव प्राप्त किया जा सकता है। इससे आपकी नींद की क्वालिटी में सुधार होगा। यह आपके रोज के स्लीप हैबिट की पहचान करता है और करीब 200 पर्सनलाइज्ड असेसमेंट के लिए सुझाव भी देता है। इस तरह आप इन दोनों टेक्नोलॉजी की मदद से खुद को फिट रख सकते हैं। वैसे स्लीप और हार्ट रेट को मॉनिटर करने के लिए Mi Band 4 में भी फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन जिस सटीकता और तकनीक के साथ HONOR Band 5i के फीचर्स काम करते हैं उतने Mi के नहीं कर पाते।

SpO2 एक और ऐसा अनोखा फीचर है जो मार्केट में मिल रहे बैंड्स में नहीं मिलता, मगर ये आपको HONOR Band 5i में जल्द मिलने वाला है। इस फीचर के फरवरी के अंत तक HONOR Band 5i में आने की उम्मीद है। SpO2 आपको आपके ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कितना है, ये बताता है। ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत ही काम का है, जो फिटनेस फ्रीक हैं या फिर अपनी सेहत पर बहुत ध्यान देते हैं।

फिटनेस

आज के समय में खुद को फिट रखना सबसे जरूरी चीज है। इससे न केवल आप स्वस्थ रहते हैं, बल्कि पर्सनालिटी में निखार भी आता है। HONOR Band 5i हाई लेवल फिटनेस को ट्रैक करने के लिए एडवांस रनिंग प्लानर के तौर पर काम करता है और जरूरत के हिसाब से आपको सुक्षाव भी देता है। HONOR Band 5i की लिस्ट में हार्ट रेट, वर्कआउट टाइम, डिस्टेंस, स्ट्राइड फ्रीक्वेंसी, स्पीड, कैलोरीज और एरोबिक्स जैसे मॉनिटर फीचर्स शामिल हैं, जिसे वे पूरी सटीकता और समझदारी के साथ ट्रैक करते हैं और डेटा के साथ सही रिजल्ट भी देते हैं। इसके अलावा इसके अन्य फिटनेस मोड्स में आउटडोर रनिंग, इनडोर रनिंग, आउटडोर वॉकिंग, इंनडोर वॉकिंग, आउटडोर साइकिलिंग, इनडोर साइकिलिंग, रॉईंग मशीन, एलिप्टिकल ट्रेनर और फ्री ट्रेनिंग भी शामिल है। वैसे Mi Band 4 भी वॉकिंग, रनिंग, पूल स्वीमिंग, साइकिलिंग जैसी रोज की गतिविधियों को ट्रैक करता है, लेकिन जब डिटेल और सटीकता की बात हो तो वहां HONOR Band 5i आगे निकल जाता है।

वॉच फेसस

फिटनेस बैंड को नया रूप देने के लिए हमारे पास स्ट्रैप को बदलने का ऑप्शन होता है। ये स्ट्रैप अलग-अलग कलर में मौजूद होते हैं, लेकिन HONOR Band 5i एक ऐसा फिटनेस बैंड है, जो आपको वॉच फेस बदलने का भी मौका देता है। इसका मतलब यह हुआ कि आप अलग-अलग ऑकेशन जैसे घर, ऑफिस और जिम आदि के लिए अपना फेवरेट वॉच फेस लगाकर अपने फिटनेस बैंड को फ्रेश लुक दे सकते हैं और खुद को ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं। यहां Mi Band 4 भी यूजर्स को वॉच फेसस बदलने की सुविधा देता है, लेकिन HONOR Band 5i के वॉच फेसस ज्यादा फ्रेश और ट्रेंडी लगते हैं।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

यूजर्स Mi बैंड पर विभिन्न एप्स के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं और कॉल रिजेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यह फाइंड माई फोन, मैसेज रिमाइंडर, रिमोट पिक्चर ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, स्टॉप वॉच और एक्टीविटी रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी देता है। वैसे उपरोक्त सभी कनेक्टिविटी फीचर्स HONOR Band 5i में भी मिलेंगे। लेकिन ‘रिमोट कैमरा फोटो शूट’ एक ऐसा फीचर है जो केवल HONOR Band 5i में ही मिलता है। इस फीचर की खासियत है कि आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके, उसके कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं अर्थात आप इसके जरिए फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यह फीचर आपको एक अलग और शानदार एक्सपीरिंस देगा।

बैटरी लाइफ

फिटनेस बैंड में जान डालने के लिए Mi अपने बैंड में 20 दिन की बैटरी लाइफ देने का वादा करता है। वहीं HONOR Band 5i 7 दिन की बैटरी लाइफ देता है। आपका फिटनेस बैंड आसानी से चार्ज हो इसके लिए HONOR Band 5i में बिल्ट-इन USB पोर्ट की सुविधा भी दी गई है। इसकी मदद से आप कहीं भी और कभी भी बैंड को अपने लैपटॉप या दूसरे डिवाइस के जरिए चार्ज भी कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Amazon पर Mi band 4 की कीमत 2,299 रुपये है। जबकि HONOR Band 5i की कीमत 1999 रुपये रखी गई है। इस तरह हम कह सकते हैं कि जबरदस्त फीचर्स, कलरफुल डिस्प्ले और शानदार डिजाइन के साथ HONOR Band 5i एक किफायती फिटनेस बैंड भी है। बता दें कि HONOR Band 5i Amazon पर 18 जनवरी, दोपहर 12 बजे से प्राइम मेंबर्स के लिए और 19 जनवरी, 2020 से सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

भागदौड़ वाली जीवनशैली की वजह से आज हम अपनी सेहत को सही तरह से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं। यहां पर एक स्मार्ट फिटनेस बैंड की जरूरत है, जो आपकी फिटनेस से लेकर हार्ट रेट और नींद का पूरा ख्याल रखे।HONOR Band 5i इस मामले पूरी तरह से खरा उतरता है। यह बैंड स्मार्ट होने के साथ-साथ स्टाइलिश और कई नए फीचर्स से लोडेड भी है। ऐसे में यह युवाओं को कीफायती दाम में फ्रेश एक्सपीरिएंस देने के साथ-साथ उनके स्टाइल को निखारने का काम करेगा।

लेखक - शक्ति सिंह

Note - This is Brand Desk content


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.