5,000mAh बैटरी वाला Honor 9A आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, दोपहर 2 बजे शुरू होगी सेल
Honor 9A में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है और मिड रेंज के इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में अपना मिड बजट रेंज स्मार्टफोन Honor 9A लॉन्च किया था, जिसे फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि यूजर्स को लंबे समय का बैकअप देने में सक्षम है। इसके अलावा खास फीचर्स के तौर पर इसमें Huawei की ऐपगैलेरी की सुविधा उपलब्ध है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज आयोजित होने वाली फ्लैश सेल में हिस्सा ले सकते हैं। फोन की सेल दोपहर 2 बजे शुरू होगी
Honor 9A की कीमत और उपलब्धता
Honor 9A की कीमत 9,999 रुपये है और यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर दोपहर 2 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स इसे फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
Honor 9A पर ऑफर्स
Amazon India पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप ईएमआई के लिए सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो इस पर आपको 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। इतना ही नहीं Hungama Music ऐप को फोन में डाउनलोड करने के बाद आप तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।
Honor 9A के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Honor 9A में 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 प्रोसेसर पर काम करता है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए मिड बजट रेंज के Honor 9A में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन 13MP का मेन कैमरा, 5MP का सुपर वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका उपयोग वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।