Honor 8X को बड़े डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा के साथ 16 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्च
इस फोन की खासियत यह है कि इस फोन में iPhone X की तरह डिस्प्ले नॉच दिया गया है। इसके साथ ही फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स भी दिए जाएंगे
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय मोबाइल बाजार में 16 अक्टूबर को Honor 8X लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी हॉनर की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। आपको बता दें कि हॉनर हुआवे कंपनी का सब-ब्रैंड है। यह फोन नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। वेबसाइट के मुताबिक, Honor 8X को दुबई, यूएई और मेड्रिड में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन की खासियत यह है कि इस फोन में iPhone X की तरह डिस्प्ले नॉच दिया गया है। इसके साथ ही फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स भी दिए जाएंगे।
Honor 8X की कीमत:
चीन में Honor 8X की 1399 चीनी युआन यानी करीब 14,700 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,800 रुपये है। इसके साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 20,000 रुपये है। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Xiaomi Mi A2 से हो सकती है।
Honor 8X के फीचर्स:
यह फोन EMUI 8.2.0 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। यह फोन हाईसिलिकॉन किरिन 710 एफ प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। इसका रियर कैमरा एफ/1.8 अर्पचर से लैस है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Xiaomi Mi A2:
कीमत: 16,999 रुपये
यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। यह फोन (2.2 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स और 1.8 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। इसमें क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।