Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMD Vibe स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी और Qualcomm चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलते हैं ये दमदार फीचर्स

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 09:00 AM (IST)

    एचएमडी ग्लोबल ने अफोर्डेबल प्राइस सेग्मेंट में HMD Vibe स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। एचएमडी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 10GB रैम (6GB रैम + 4GB वर्चुअल रैम) सपोर्ट करता है। फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

    Hero Image
    HMD Vibe में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ने अमेरिका में HMD Vibe स्मार्टफोन को पेश किया है। इससे पहले कंपनी यूरोपियन मार्केट में HMD Pulse सीरीज के तीन स्मार्टफोन पेश किए हैं। HMD Vibe कंपनी का अफोर्डेबल फोन है, जिसका डिजाइन HMD Pulse सीरीज से मिलता जुलता है। यहां हम आपको एचएमडी के इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMD Vibe की खूबियां

    डिस्प्ले: HMD Vibe स्मार्टफोन में 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।

    प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: एचएमडी के इस फोन को Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए इसमें Adreno GPU दिया गया है। यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4GB के वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है।

    बैटरी और चार्जिंग स्पीड: एचएमडी ग्लोबल के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

    कैमरा: इस फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    कनेक्विटी और अन्य फीचर्स: इस फोन में 4G LTE सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ Bluetooth 5.0 और GPS दिया गया है। यह फोन डस्ट और स्पिल रजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

    HMD Vibe की कीमत

    HMD Vibe को अमेरिका में 150 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन को HMD की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ Best Buy और Amazon जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। संभव है कि यह फोन भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।