Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMD ला रहा तगड़े कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, खुद से रिपेयर करने की मिलेगी सुविधा

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 12:00 PM (IST)

    एचएमडी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moon Knight लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट 144Hz pOLED डिस्प्ले क्वाड कैमरा सेटअप और 5G सपोर्ट हो सकता है। लॉन्च से पहले इसकी कई डिटेल सामने आई हैं। यह एचएमडी स्काईलाइन की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स के साथ आएगा। एचएमडी का आखिरी फ्लैगशिप फोन नोकिया 9 प्योरव्यू था।

    Hero Image
    फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा एचएमडी। (इमेज- HMD Skyline)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में एचएमडी ने मिडरेंज और बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में भी नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी अपना फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी के महंगे फोन का नाम HMD Moon Knight होने की बात कही गई है। लॉन्च से पहले इसके हार्डवेयर और स्पेक्स की कुछ डिटेल सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMD Moon Knight का लॉन्च कब

    HMD Moon Knight कुछ दिन पहले लाए गए एचएमडी स्काईलाइन की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स के साथ आएगा। जिसकी वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा होगी। कंपनी टीए-1691 मॉडल नंबर वाले एचएमडी मून नाइट पर कथित रूप से काम कर रही है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

    • स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है।
    • इसमें 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली FHD+ pOLED डिस्प्ले होगी।
    • फोन में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा होगा, जिसमें एक टेलीफोटो सेंसर भी हो सकता है।
    • इसमें 5G सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और एल्यूमीनियम फ्रेम शामिल हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Vivo V50 सीरीज का लॉन्च कब, फास्ट चार्जिंग और पावरफुल चिपसेट से होगी लैस

    जल्द सामने आएंगी खूबियां

    इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं आई है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसके सभी स्पेक्स की जानकारी मिल जाएगी। HMD का आखिरी फ्लैगशिप फोन Nokia 9 PureView था, जिसे 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसमें यूनीक 5 कैमरा सेटअप दिया गया था।

    जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा जरूर लेकिन, ज्यादा वक्त तक यह जारी नहीं रह पाया। एचएमडी के इस फ्लैगशिप फोन को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी मून नाइट में क्या अलग करती है।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ समय की बर्बादी है iPhone 16 Pro! फेसबुक में काम कर चुके आदित्य अग्रवाल ने क्यों कहा ऐसा