बड़े कमाल की हैं स्मार्टफोन की ये हिडन सेटिंग्स, सिर्फ स्मार्ट यूजर्स करते हैं इस्तेमाल
स्मार्टफोन में ऑडियो वीडियो या जरूरी फ़ाइलों को सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेसी फीचर्स होते हैं पर ये सेटिंग्स में छिपे होते हैं। गूगल ने थेफ्ट डिटेक्शन लॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े हैं जिससे चोरी होने पर डेटा सुरक्षित रहे। अनावश्यक विज्ञापनों से बचने के लिए एडवरटाइजिंग आईडी डिलीट कर सकते हैं। लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन में कंटेंट छिपाने का विकल्प भी है जिससे संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहेगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में अपने आडियो, वीडियो या जरूरी फाइल्स को सुरक्षित रखना हो या फिर विज्ञापनों से छुटकारा पाना होना हो, ये सभी काम प्राइवेसी फीचर्स के जरिए संभव हैं लेकिन फोन की सेटिंग में बहुत अंदर होने की वजह से अक्सर लोग ऐसे फीचर्स से अपरिचित रह जाते हैं। वहीं, इस लेख में आज हम आपको ऐसी ही तीन बड़े कमाल की हिडन सेटिंग्स जिनका इस्तेमाल सिर्फ स्मार्ट यूजर्स करते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं...
फोन चोरी होने पर ऐसे सुरक्षित रहेगा डेटा
पर्सनल डेटा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए गूगल ने कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े हैं। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी लास्ट डिवाइस प्रोटेक्शन थेफ्ट प्रोटेक्शन को टैप करना होगा। इसमे पहला फीचर 'थेफ्ट डिटेक्शन लाक' है, यानी अगर स्क्रीन यह डिटेक्ट करती है कि आपका फोन कोई छीन रहा है, तो यह स्वतः लाक हो जाएगी। ऐसे में आपके निजी डेटा का आसानी से एक्सेस नहीं मिलेगा।
इसके अलावा एंड्रायड में नया ऑफलाइन डिवाइस लॉक फीचर भी होता है। इसमें सबसे खास फीचर है- 'रिमोट लॉक', अगर यह एनेबल है तो आप फोन को किसी लैपटाप जैसी अन्य डिवाइस (जिसमे आपके गूगल अकाउंट से लाग-इन हो) से फोन को लॉक कर सकते हैं।
अनावश्यक विज्ञापनों से छुटकारा
अगर आप गूगल सर्विसेज का हिस्सा है तो आपके सर्च हिस्ट्री के आधार पर विज्ञापन दिखना तय है। कई बार अनावश्यक विज्ञापनों की बाढ़ आ जाती है। हालांकि, विज्ञापनों को बंद करना संभव नहीं है, पर उसे बदल जरूर सकते हैं। प्रत्येक गूगल अकाउंट में एक यूनिक एडवरटाइजिंग आईडी होती है, जो आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करती है।
अगर डेटा शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो इस आईडी को डिलीट कर सकते हैं, जिससे नए तरह के विज्ञापन दिखने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सेटिंग में जाकर गूगल आल सर्विसेज एड पर क्लिक करें। इसके बाद डिलीट एडवरटाइजिंग आईडी का ऑप्शन चुनें। इससे यह आईडी रिसेट हो जाएगी।
रोक सकते हैं लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन
ओटीपी, बैंक से मैसेज या व्हाट्सएप नोटिफिकेशन आपको लाक स्क्रीन पर ही दिख जाते हैं। अक्सर इसमें महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारियां होती हैं। हालांकि, हर बार किसी नोटिफिकेशन के लिए फोन का अनलॉक आपके लिए सुविधाजनक नहीं होगा। ऐसे में आप जरूरी कंटेंट को छिपा सकते हैं, लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आने पर केवल ऐप का आइकन दिखेगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन और 'हाइड कंटेंट' पर क्लिक करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।