Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy New Year 2022 Wishes: अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को इन खास संदेश के जरिए दें नए साल की शुभकामनाएं

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 06:50 AM (IST)

    Happy New Year 2022 Wishes साल 2021 को खत्म होने में चंद दिन बचे हैं। इस ही बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नव वर्ष की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    New year wishes 2022 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो पिक्सा बे से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Happy New Year 2022 Wishes: नए साल (2022) को आने में केवल एक दिन रह गया है। लोग नव वर्ष के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं। इसके साथ ही व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भी नए साल की बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं (New Year Wishes) देने के लिए इंटरनेट पर अच्छे मैसेज की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो

    और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे

    इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो

    मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है

    सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है

    दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है

    बीते साल को भूल जाएँ

    आने वाले साल को गले लगाएँ

    करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से

    इस साल सारे सपने पूरे हों जाए

    आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

    हर साल आता है, हर साल जाता है,

    इस नये साल में आपको वो सब मिले,

    जो आपका दिल चाहता है,

    नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की

    हर सुबह आपकी उम्मीद जगाएं,

    हर दोपहर विश्वास दिलाए,

    हर शाम खुशिया लाए,

    और हर रात सुकून से भरी हो

    नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    नए साल का करो स्वागत,

    पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,

    इसी दुआ के साथ नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

    नया साल आया बनके उजाले,

    खुल जाए आप की किस्मत के ताले,

    हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,

    चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले

    हैप्पी न्यू ईयर 2022

    इस नए साल में

    जो तू चाहे वो तेरा हो,

    हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,

    कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

    नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार