Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GTA 6 Release Date: 2025 में आएगा जीटीए 6, इस बार होगी लेडी लीड कैरेक्टर की एंट्री; मजा होगा दोगुना

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 07:39 PM (IST)

    GTA 6 का पहला ट्रेलर आ गया है जो गेमर्स को काफी रोमांचित करता है। इससे पता चलता है कि इस बार गेमर्स का मजा दोगुना होने वाला है। GTA 6 में 3D GTA में पहली बार एक लेडी लीड कैरेक्टर की जानकारी कन्फर्म की गई है। जिसका नाम लूसिया है। लूसिया अपने पार्टनर के साथ प्रेमी वाइस सिटी में बोनी और क्लाइड में डकैती करते नजर आती हैं।

    Hero Image
    GTA 6 Release Date को लेकर जरूरी जानकारी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीडियो गेम कंपनी Rockstar Games के GTA 6 को लेकर गेमर्स के बीच खासा उत्साह है। लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब कहा गया है कि GTA 6 को अगले साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि जीटीए 6 कई ऐसे फीचर्स के साथ आएगा जो गेमर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है। जिससे इसके बारे में पता चलता है कि गेम इस बार लियोनिडा के परफॉर्मेंस के साथ 2025 में वाइस सिटी में लौटेगा।

    GTA 6 Trailer 1

    जीटीए 6 का पहला ट्रेलर आ गया है जो गेमर्स को काफी रोमांचित करता है। इससे पता चलता है कि इस बार गेमर्स का मजा दोगुना होने वाला है। GTA 6 में 3D GTA में पहली बार एक लेडी लीड कैरेक्टर की जानकारी कन्फर्म की गई है।

    जिसका नाम लूसिया है। इसके साथ ही कुछ और कैरेक्टर होने का भी पता चलता है। GTA 6 के ट्रेलर में सीरीज की पहली नायिका लूसिया अपने पार्टनर के साथ प्रेमी वाइस सिटी में बोनी और क्लाइड में डकैती करते नजर आती है।

    GTA 6 रिलीज डेट 

    इसके लॉन्च को लेकर Rockstar Games ने कुछ भी स्पेसिफिक जानकारी नहीं दी है। जीटीए 6 को कई नए फीचर्स के साथ रिलीज किया जाएगा। इसकी एग्जैट डेट सामने नहीं आई है। लेकिन ये पता चल गया है कि इसे 2025 में ही रिलीज कर दिया जाएगा।

    यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है कि GTA 6 रिलीज होने पर PS5 और Xbox सीरीज X/S पर उपलब्ध होगा। GTA 6 2025 में PlayStation 5 और Xbox सीरीज X|S पर आ रहा है।

    ये भी पढ़ें- बिना YouTube वीडियो रोके झटपट दे सकते हैं WhatsApp मैसेज का जवाब, Android फोन में मिलता है ये कमाल का फीचर