Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरे वाले 5G स्मार्टफोन पर शानदार डील, 128GB स्टोरेज के साथ 5,000 mAh की बैटरी

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 11:45 PM (IST)

    रेडमी 13 5G स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी जाती है। फोन खूबसूरत क्रिस्टल डिजाइन के साथ आता है। इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 13MP का सेंसर दिया गया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 AE (4 nm) चिपसेट मिलता है।

    Hero Image
    रेडमी के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम कीमत में बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो ऐसे में अमेजन की एक खास डील आपके हजारों रुपये बचा सकती है। अमेजन पर 108MP कैमरे वाले फोन को कई बैंक ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। प्रीमियम फोन क्रिस्टल डिजाइन के साथ पेश किया जाता है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डील में खरीदें 5G स्मार्टफोन

    Redmi 13 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। पहला 6GB+128GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है, जबकि टॉप 8GB+128GB वेरिएंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर स्मार्टफोन को कुछ बैंक ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है।

    अगर स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को लेते वक्त SBI और ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो 1000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसे ग्राहक ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं।

    Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.79 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है। डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल है।

    प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 AE (4 nm) चिपसेट लगाया गया है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को एड्रेनो 640 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा- इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108MP का मेन कैमरा और 2MP का डुअल कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का सेंसर लगाया गया है।

    बैटरी/चार्जिंग- फोन को पावर देने के लिए 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है।