Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F41 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा है 3000 से ज्यादा का डिस्काउंट

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 17 May 2021 10:43 AM (IST)

    फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है। अगर आप अपने लिए नया जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आप इस सेल के दौरान गैलेक्सी एफ41 को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप अपने लिए नया जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो सैमसंग का Galaxy F41 स्मार्टफोन आपकी पहली पसंद बन सकता है। इसमें आपको 6,000mAh की बैटरी समेत शानदार कैमरा और एचडी डिस्प्ले मिलेगा। आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक सेल के दौरान बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एफ41 की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F41 की कीमत और ऑफर

    सैमसंग गैलेक्सी एफ41 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। फिलहाल, फ्लिपकार्ट की सेल में इन दोनों वेरिएंट पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इनकी कीमत क्रमश : 12,999 रुपये और 14,499 रुपये हो गई है। इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड का उपयोग करके गैलेक्सी एफ41 के 64GB मॉडल 12,249 रुपये और 128GB मॉडल 13,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस तरह आप 4,250 रुपये बचा सकते हैं। 

    Samsung Galaxy F41 की स्पेसिफिकेशन

    Samsung Galaxy F41 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। 

    फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 

    सैमसंग का नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

    आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सैमसंग के एक डिवाइस को TUV Rheinland वेबसाइट पर देखा गया था, जिसे Samsung Galaxy A22 माना जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए22 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले फोन को गीक बेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जहां से इसके फीचर सामने आए थे। गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।

    इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 6GB रैम और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।